Sunday, July 6

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का सीजन अब समाप्त हो गया है। बीते 22 मार्च से शुरू हुई इस लीग में कई कमाल के मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं इस लीग के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स की टीम को हराकर 18 साल बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। अब इस जीत के साथ ही आरसीबी और पंजाब किंग्स के साथ अन्य टीमों पर करोड़ों रुपयों की बारिश भी हुई है। चलिए जानते हैं कि किस टीम और किन खिलाड़ियों को क्या क्या मिला।

किस टीम को मिली कितनी इनामी राशि :-

इस बार आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली आरसीबी की टीम को 20 करोड़ रुपये मिले हैं। जबकि इस सीजन की उपविजेता रही पंजाब किंग्स की टीम को लगभग 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही गुजरात टाइटंस की टीम को कुल 7 करोड़ और चौथे स्थान पर रहने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को कुल 6.50 करोड़ रुपये मिले हैं।

Royal Challengers Bangalore

इस बार मुंबई इंडियंस की टीम को क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स की टीम के हाथों हार मिली थी। जिसके चलते हुए मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम भी मुंबई इंडियंस की टीम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन को क्या मिला :-

आईपीएल 2025 के सीजन में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप जीतकर अपने नाम की। क्यूंकि इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको 10 लाख रुपये मिले।

Sai Sudarshan

आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 54.21 की बल्लेबाजी औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए थे। उनके अलावा इस बार ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन’ सूर्यकुमार यादव को चुना गया। इस प्रदर्शन के लिए उनको 50 लाख रुपये इनामी राशि मिली।

पर्पल कैप विजेता प्रसिद्ध कृष्णा को क्या मिला :-

आईपीएल 2025 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में 15 मैच में खेलते हुए कुल 25 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 लाख रुपये मिले।

Prasidh Krishna

इस पूरे सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों को परेशान किया था। उनके बाद दूसरे स्थान पर CSK के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद रहे, उन्होंने इस सीजन कुल 24 विकेट लिए थे। इसके बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट और RCB के जोश हेजलवुड रहे, इन दोनों ने 22-22 विकेट लिए थे।

इस बार अन्य खिलाड़ी भी हुए मालामाल :-

आईपीएल 2025 के सीजन में कामिंदु मेंडिस को ‘कैच ऑफ द सीजन’ का अवार्ड दिया गया। इसके चलते उन्हें 10 लाख रुपये मिले। इसके अलावा सबसे ज्यादा चौके, फैंटसी किंग ऑफ द सीजन और इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड सुदर्शन को मिला। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको 10-10 लाख रुपये मिले।

Vaibhav Suryavanshi

जबकि इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले निकोलस पूरन को भी 10 लाख रूपये की राशि दी गई। इसके अलावा इस सीजन युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सुर्यवंशी को ‘स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ के लिए टाटा कर्व कार मिली। जबकि गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें डाली थी। इसके लिए उनको भी 10 लाख रूपये मिले।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version