IPL 2025 का रोमांचक सीजन एक से बढ़कर एक मुकाबलों और बेहतरीन पारियों का गवाह बना। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीता और 18 सालों का इंतजार समाप्त किया। आईपीएल के 18वें सीजन में जहां गेंदबाज़ों ने अपनी धार दिखाई, वहीं बल्लेबाज़ों ने रन बरसाकर फैंस का दिल जीत लिया। इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने बड़ी पारियां खेलीं, लेकिन कुछ बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन पूरे सीजन सबसे ऊपर रहा।
इस बार ऑरेंज कैप के लिए भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन आखिर में गुजरात टाइटंस के एक युवा बल्लेबाज़ ने बाकी सभी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाकर यह प्रतिष्ठित कैप अपने नाम की। आइए जानते हैं IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ कौन रहे और किसने ऑरेंज कैप जीती।
ये हैं IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) – 627 रन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ओपनिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 13 मैचों में 48.23 की औसत और 164.70 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 56 चौके और 37 छक्के जड़कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, इस प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके।
4. शुभमन गिल (Shubman Gill) – 650 रन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर खुद को फ्रेंचाइज़ी का भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित किया। उन्होंने 15 मैचों में 50.0 की औसत और 154.87 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 93* रन रहा। उन्होंने इस सीजन 6 अर्धशतक लगाए और 62 चौकों के साथ 24 छक्के भी लगाए। उनके शानदार प्रदर्शन ने गुजरात को कई मौकों पर मज़बूत शुरुआत दिलाई और जीत की दहलीज भी पार कराई।
3. विराट कोहली (Virat Kohli) – 657 रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस सीजन एक बार फिर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 73* रन रहा। इस सीजन में उन्होंने 8 अर्धशतक जड़े, जिससे यह साफ हो गया कि वह लगातार रन बना रहे थे। साथ ही उन्होंने 66 चौके और 19 छक्के भी लगाए। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत RCB ने फाइनल तक का सफर तय किया और पंजाब किंग्स को हराकर पहला आईपीएल खिताब भी जीता।
2. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) – 717 रन
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 717 रन बनाए। इसी के साथ वह आईपीएल के किसी एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में 65.18 और 167.91 स्ट्राइक रेट की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 5 अर्धशतक लगाए और 69 चौकों के साथ 38 छक्के भी लगाए।
1. बी साई सुदर्शन (B Sai Sudharsan) – 759 रन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज बी साईं सुदर्शन IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और ऑरेंज कैप होल्डर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए, जिसमें 108 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही। साई सुदर्शन ने इस टूर्नामेंट में 88 चौके और 21 छक्के भी लगाए। हालांकि, उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।