आईपीएल 2024 की नीलामी में जब प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को खरीदा, तब उन्हें खुद नहीं पता था कि उन्होंने जिसे खरीदा है, वो असल में वही खिलाड़ी नहीं है जिसे वो चाहती थीं। दरअसल, दो शशांक सिंह नीलामी सूची में थे, एक 32 साल का अनुभवी बल्लेबाज़ और एक 19 साल का युवा खिलाड़ी। पंजाब किंग्स की टीम ने गलती से 32 वर्षीय शशांक सिंह को खरीद लिया था और वह आज टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं।
नीलामी के बाद मच गया था हड़कंप
जैसे ही यह बात सामने आई कि ये खरीद गलती से हुई है, सोशल मीडिया से लेकर टीम मैनेजमेंट तक सब चौंक गए। लेकिन नीलामी के नियमों के चलते टीम इस फैसले को पलट नहीं सकी। पंजाब किंग्स ने बाद में बयान जारी कर कहा कि उन्होंने अब इस फैसले को स्वीकार कर लिया है और शशांक सिंह को टीम का हिस्सा बनाएंगे।
शशांक ने दिखाया क्लास, जीता सबका दिल
जिसे गलती माना जा रहा था, उसने बाद में खुद को साबित कर दिया। शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने फिनिशर के तौर पर 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इन पारियों ने पंजाब किंग्स को कई मैच जिताए और उन्होंने साबित कर दिया कि वो गलती नहीं, टीम की जरूरत थे।
रिटेंशन और आईपीएल 2025 का कमाल
पिछले सीज़न के प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर लिया। इस सीजन में भी उन्होंने 12 मैचों में 68.25 की औसत से 273 रन ठोके और दो अर्धशतक लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 151.66 का रहा, यानि शशांक इस बार और भी खतरनाक नजर आए। आने वाले समय में भी वह अपनी टीम के लिए विस्फोटक पारियां खेल सकते हैं।
कप्तानी में भी दिखाया दम
18 मई 2025 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जब कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण फील्ड पर नहीं उतरे, तब शशांक सिंह को कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने ना सिर्फ टीम को बखूबी संभाला, बल्कि जीत भी दिलाई। यह मैच साबित कर गया कि शशांक सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, लीडर भी हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।