आईपीएल 2025 के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने 9 मई को जब पूरे टूर्नामेंट को स्थगित करने का ऐलान किया, उससे ठीक एक दिन पहले धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। लेकिन 10.1 ओवर के खेल के बाद अचानक मुकाबला रोक दिया गया और फिर रद्द कर दिया गया।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने का फैसला लिया गया। देश की सुरक्षा और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए BCCI ने ये जरूरी कदम उठाया। लेकिन अब सवाल ये है कि जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तो क्या पंजाब और दिल्ली की अधूरी भिड़ंत दोबारा देखने को मिलेगी?

दोबारा खेला जाएगा अधूरा मैच

DC vs PBKS, IPL 2025/Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा, तो पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला फिर से खेला जाएगा। ये मैच वहीं HPCA स्टेडियम धर्मशाला में हो सकता है। अब ये साफ नहीं है कि मुकाबला वहीं से आगे बढ़ेगा जहां छोड़ा गया था या फिर पूरी तरह से नया मैच खेला जाएगा, लेकिन इतना तय है कि फैंस को ये भिड़ंत फिर देखने को मिलेगी।

क्या अगस्त-सितंबर में होगा टूर्नामेंट?

IPL 2025/Getty Images

इस मैच से पहले टूर्नामेंट में 57 मुकाबले पूरे हो चुके थे और फाइनल समेत सिर्फ 16 मैच ही बाकी थे। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि फिलहाल आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए टाला गया है। लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी लौट चुके हैं, ऐसे में टूर्नामेंट तुरंत शुरू होना मुश्किल लग रहा है।

अब माना जा रहा है कि एशिया कप की विंडो यानी अगस्त-सितंबर में बचे हुए मुकाबले कराए जा सकते हैं। ऐसे में IPL का क्लाइमेक्स थोड़ा और देरी से आएगा, लेकिन रोमांच पहले से दोगुना होगा।

फैंस की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल फैंस इस वक्त थोड़े मायूस जरूर हैं, लेकिन उम्मीदों की डोर अभी भी मजबूत है। पंजाब और दिल्ली के बीच जो टक्कर अधूरी रह गई थी, वो एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ लौटेगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version