IPL 2025, MI Vs PBKS: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में रविवार 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि इस मैदान की घरेलु टीम गुजरात टाइटंस पहले ही हार कर बाहर हो गई है। वहीं इस सीजन में इस मैदान को गुजरात टाइटंस के घरेलू मैचों के साथ क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबले की भी मेजबानी मिली है। आइए इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है वो भी जान लेते हैं।
दोनों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल के इतिहास में PBKS और MI के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को 17 में जीत मिली है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को इनमें से 16 में जीत मिली है।
जबकि आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था। तब उस मैच को पंजाब की टीम ने 7 विकेट से जीता था। इससे पहले साल 2024 के आईपीएल सीजन में भी इन दोनों के बीच एक ही मैच खेला गया था। तब उसको मुंबई की टीम ने 9 रनों से जीत लिया था।
इस मैदान पर दोनों टीमों का ऐसा रहा है प्रदर्शन :-
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक कुल 6 ही मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 1 में जीत मिली है, जबकि 5 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर मुंबई की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने यहां पर कुल 6 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 2 में जीत और 3 में उनको हार मिली थी। इस बीच उनका एक मैच यहां पर टाई भी रहा है। इसके अलावा पंजाब की टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 243 रन रहा है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड इस प्रकार है :-
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरित असलंका।
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, अजमतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्ग्यूसन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।