Tuesday, August 19

Rahul Dravid on Riyan Parag’s Batting Position: राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन में वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 3 पर प्रमोट कर दिया है। इस फैसले के पीछे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

“पराग हमारी टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक” – द्रविड़

रियान पराग ने इस सीजन में अभी तक खेले गए दो मैचों में 4 और 25 रन बनाए हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर पूरा भरोसा जताया है। राहुल द्रविड़ ने कहा, “रियान को प्रमोशन देना सही शब्द है। देखिए, वह हमारी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और हम चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलें। टी20 में 20 ओवर का समय बहुत कम होता है, और जितनी ज्यादा गेंदें रियान खेलेगा, उतना ही टीम के लिए फायदेमंद होगा।”

क्या नंबर 3 पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे पराग?

हालांकि, द्रविड़ ने यह भी साफ किया कि टीम को जरूरत पड़ने पर इस फैसले में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “हम इस फैसले की लगातार समीक्षा करते रहेंगे। रियान ने नंबर 4 पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए हमारे पास हमेशा विकल्प मौजूद हैं। लेकिन नंबर 3 पर भेजने का विचार इसीलिए आया कि उसे ज्यादा समय मिले और वह बड़ी पारियां खेल सके। अगर वह जमता है तो हमारी टीम को काफी फायदा होगा।”

संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे पराग

रियान पराग इस समय न सिर्फ टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शामिल हैं बल्कि संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। संजू अभी उंगली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, इसलिए वह केवल बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध हैं और पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में राजस्थान को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

लेकिन राहुल द्रविड़ ने पराग के कप्तानी कौशल की तारीफ करते हुए कहा, “किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए कप्तानी करना आसान नहीं होता, खासकर जब पहली ही पारी में 280 रन का स्कोर डिफेंड करना हो (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ)। लेकिन जिस तरह से उसने टीम को संभाला और घबराहट नहीं दिखाई, वह काबिले-तारीफ था।”

द्रविड़ ने पराग की रणनीति और निर्णय लेने की क्षमता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब विकेट टर्न हो रहा था, तो उसने खुद को पावरप्ले में गेंदबाजी करने के लिए लाया, जो एक बहादुरी भरा फैसला था। वह खेल को अच्छी तरह पढ़ रहा है और उसके फैसले ठोस हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि संजू की गैरमौजूदगी में पराग को कप्तानी का अनुभव मिल रहा है।”

टीम कॉम्बिनेशन पर बोले द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन भी अपनी पिछली रणनीति पर कायम रही है। ज्यादातर टीमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाती हैं, लेकिन राजस्थान केवल 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ खेल रही है। इसका एक कारण टीम में अच्छा ऑलराउंडर नहीं होना भी हो सकता है। लेकिन राहुल द्रविड़ इसे कोई बड़ी चिंता नहीं मानते।

उन्होंने कहा, “अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अतिरिक्त विकल्प मिल जाते हैं। पिछले मैच में हमने सात गेंदबाजी विकल्प रखे थे, जिसमें हसरंगा नंबर 8 तक बल्लेबाजी कर सकते थे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर नंबर 9 तक मौजूद थे। इसलिए अब ऑलराउंडर का रोल पहले जितना जरूरी नहीं रह गया है।”

गुवाहाटी में आखिरी मौका

रियान पराग को रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान गुवाहाटी में एक आखिरी बार खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद राजस्थान का कोई और मैच यहां नहीं होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस मौके का फायदा उठाकर बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version