Thursday, July 31

IPL 2025 के ऑक्शन में जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, तब हर किसी की नजरें इस डील पर टिक गई थीं। यह IPL इतिहास की सबसे महंगी खरीद थी। मालिक संजीव गोयनका ने इस डील से अपनी टीम को नया लीडर और स्टार चेहरा देने की कोशिश की थी। लेकिन इस सीजन में पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने 12 मैचों में केवल 135 रन बनाए और उनका औसत 12.27 रहा, जो उनके करियर का सबसे खराब IPL प्रदर्शन है।

सोशल मीडिया पर उड़ने लगी पंत की टीम से बाहर होने की खबरें
जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई, तब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगी जिसमें दावा किया गया कि टीम पंत को IPL 2026 से पहले रिलीज कर सकती है।

पोस्ट में लिखा गया था, “ब्रेकिंग न्यूज़: LSG IPL 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि 27 करोड़ बहुत ज्यादा रकम है।”

ऋषभ पंत का करारा जवाब, बोले- ‘ऐसी खबरों से बचिए’

इस पोस्ट पर ऋषभ पंत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने जवाब में लिखा, “मैं समझता हूं कि फर्जी खबरें ज्यादा अट्रैक्शन लाती हैं, लेकिन हर चीज़ इसी पर आधारित मत बनाइए। थोड़ी समझदारी और विश्वसनीय खबरें ज्यादा मददगार होंगी। किसी एजेंडे के साथ फर्जी खबर बनाना सही नहीं है। धन्यवाद, और अच्छा दिन हो। सोशल मीडिया पर जो भी डालते हैं, उसमें जिम्मेदारी और समझदारी रखें।”

मालिक संजीव गोयनका ने भी जताई निराशा, लेकिन नहीं छोड़ी उम्मीद

LSG के मालिक संजीव गोयनका ने भी टीम के खराब प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने सकारात्मकता बनाए रखी। उन्होंने लिखा, “सीजन का दूसरा हिस्सा चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन हमने कुछ बेहतरीन लम्हे भी देखे। टीम की मेहनत और जज़्बे से हमें भविष्य के लिए बहुत कुछ सीखने को मिला। अब दो मुकाबले बाकी हैं, चलिए सम्मान के साथ खेलते हैं और मजबूत अंत करते हैं।”

कप्तान ऋषभ पंत का भविष्य सवालों के घेरे में

LSG के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद, खासकर ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर, अब सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। एक ओर जहां उनके प्रदर्शन ने टीम को नुकसान पहुंचाया, वहीं दूसरी ओर यह भी देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट अगले ऑक्शन से पहले उन पर भरोसा बनाए रखता है या नहीं।

LSG के पास निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, डेविड मिलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की भरमार थी, लेकिन टीम का संतुलन पूरे सीजन में डगमगाता नजर आया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 की योजना में ऋषभ पंत की क्या जगह रहेगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version