Wednesday, July 23

IPL 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी और जानी-मानी खेल एंकर संजना गणेशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बेटे अंगद को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनका बेटा किसी के मनोरंजन का साधन नहीं है।

बेटे अंगद को लेकर सोशल मीडिया पर मजाक

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान संजना और उनका डेढ़ साल का बेटा अंगद स्टैंड्स में नजर आए थे। अंगद की गंभीर शक्ल के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए और कई यूजर्स ने इस पर मजाक बनाया। कुछ ने तो बच्चे को “अवसाद में” बताया, जिस पर संजना का गुस्सा फूट पड़ा।

Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Respond to Trolls Targeting Their Son Angad

“हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है”

संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है।” उन्होंने कहा कि, वह और जसप्रीत जानबूझकर अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं क्योंकि इंटरनेट आजकल नफरत और जहरीले माहौल से भरा हुआ है। संजना ने यह भी साफ किया कि वे केवल बुमराह को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम आए थे।

ट्रोल्स को करारा जवाब

Sanjana Ganesan/Getty Images

संजना ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ते हुए कहा, “वह एक डेढ़ साल का बच्चा है। उसके चेहरे के हाव-भाव पर इस तरह के भद्दे कमेंट करना हमारे समाज की गिरती सोच को दिखाता है।” उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलती नकारात्मकता पर भी सवाल उठाए।

पहले भी दे चुकी हैं मुंहतोड़ जवाब

यह पहली बार नहीं है जब संजना ने ट्रोल्स को जवाब दिया हो। इससे पहले भी उन्होंने अपने शरीर को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों का करारा जवाब देते हुए कहा था, “स्कूल की विज्ञान की किताबें तो याद नहीं होतीं तुमसे, बड़ी औरतों के शरीरों पर ज्ञान दे रहे हो। भागो यहां से।”

जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन

Jasprit Bumrah/Getty Images

संजना और बुमराह ने मार्च 2021 में शादी की थी और सितंबर 2023 में उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ। वहीं बुमराह ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए लसिथ मलिंगा को पछाड़कर टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

यह पूरा मामला एक बार फिर इस बात पर जोर देता है कि सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना कितना जरूरी है। किसी भी बच्चे को ट्रोल करना किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version