Friday, August 1

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, जिसे हम प्यार से “चेपॉक” कहते हैं, आईपीएल में उनकी ताकत का यह सबसे बड़ा सबूत है। यहाँ CSK ने अब तक 67 में से 47 मुकाबले जीते हैं। लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी रहीं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में कई बार शिकस्त दी है।

वो टीमें जो चेपॉक में CSK पर भारी पड़ीं

1. मुंबई इंडियंस (MI) – 5 बार

IPL 2025, Mumbai Indians/Getty Images

मुंबई इंडियंस ने चेपॉक में सबसे ज्यादा 5 बार CSK को शिकस्त दी है। MI हमेशा से ही CSK के लिए सबसे बड़ा खतरा रही है और आईपीएल में इस दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही रोमांचक मुकाबले होते रहे हैं।

2. पंजाब किंग्स (PBKS) – 4 बार

PBKS, Teams to defeat csk most times chepauk/Getty Images

पंजाब ने भी चेपॉक में शानदार खेल दिखाते हुए चार बार CSK को हराया है। कई बार पंजाब ने अपने दमदार बल्लेबाजों के दम पर CSK को उनके ही घर में झटका दिया।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – 4 बार

KKR, Teams to defeat csk most times chepauk/Getty Images

KKR की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है और उन्होंने 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर चेपॉक में शिकस्त दी है। केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।

4. दिल्ली कैपिटल्स (DC) – 3 बार

Teams to defeat csk most times chepauk, DC/Getty Images

दिल्ली ने तीन बार CSK को चेपॉक में हराकर दिखा दिया कि वह भी बड़े मौकों पर बड़ी टीमों को चौंका सकती है। आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में वह 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

5. राजस्थान रॉयल्स (RR) – 2 बार

Teams to defeat csk most times chepauk, RR/Getty Images

राजस्थान की टीम ने भी चेपॉक में दो बार CSK के खिलाफ जीत दर्ज की है लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने अब तक इस सीजन में 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल कर पाई है वहीं, 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – 2 बार

Teams to defeat csk most times chepauk, RCB/Getty Images

RCB ने भी दो मौकों पर CSK को उनके घरेलू मैदान पर हराया है। आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच इतिहास जबरजस्त रहा है और जब ये दो टीमें आईपीएल में आपस में टकराती है तो मुकाबला और भी रोमांचक हो जाता है।

7. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – 1-1 बार

Teams to defeat csk most times chepauk, SRH/Getty Images

LSG और SRH दोनों ने एक-एक बार चेपॉक में CSK का विजयी रथ रोका है। हैदराबाद ने अभी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके ही घर में हराकर चेपॉक के मैदान मेंअपनी पहली जीत दर्ज की।

CSK का चेपॉक में दबदबा

Teams to defeat csk most times chepauk/Getty Images

इतनी हार के बावजूद CSK का चेपॉक में कुल मिलाकर रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त है। 67 में से 47 जीत का मतलब है कि चेपॉक में CSK को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा। फिर भी, ऊपर दी गई टीमें इस चुनौती में सफल रही हैं और इतिहास में अपना नाम लिखा है।

चेपॉक में CSK का किला आज भी मजबूत है, लेकिन जैसे-जैसे टीमें बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतर रही हैं, वैसे-वैसे मुकाबले और भी रोमांचक होते जा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले सीजन में और कौन सी टीमें चेपॉक में इतिहास रचने में कामयाब होती हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version