Indian Women’s Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 27 से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज में अपने अभियान का आगाज़ करेगी। टीम का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने पूरी तैयारी कर ली है और खिलाड़ी इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
ओपनिंग की जिम्मेदारी मंधाना और शेफाली पर
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा उतर सकती हैं। दोनों ही बल्लेबाज आक्रामक शुरुआत देने में माहिर हैं और टीम को तेज़ रन रेट से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
मिडिल ऑर्डर में संतुलन बनाएंगी हरमनप्रीत और जेमिमा
टीम के मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका होगी। इनके साथ दीप्ति शर्मा भी बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाएंगी और जरूरत पड़ने पर टीम को संकट से निकालने का दम रखती हैं।
ऑलराउंडर्स से उम्मीदें
दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर जैसे ऑलराउंडर्स टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संतुलन देंगे। ये दोनों खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
गेंदबाजी में रेणुका और तितास पर भरोसा
तेज गेंदबाजी की कमान रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु संभालेंगी। वहीं स्पिन विभाग में स्नेह राणा और राधा यादव से विकेट निकालने की उम्मीद रहेगी। भारतीय गेंदबाजी अटैक संतुलित नजर आ रहा है।
संभावित प्लेइंग XI
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, राधा यादव
वर्ल्ड कप से पहले सुनहरा मौका
त्रिकोणीय सीरीज भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने का शानदार मौका है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ खेलने से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में भी जबरदस्त इजाफा होगा। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि हरमनप्रीत एंड कंपनी इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर पाती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।