इस महीने के आखिरी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मकुाबले खेलने वाली है। भारत की तरफ से इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस सीरीज की शुरुआत आगामी 27 जुलाई से होने वाली है। एशिया कप और इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ वनडे विश्वकप के लिहाज से ये सीरीज भारत के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर दुनिया को साबित करना चाहेगी कि अब भी उसमें पूरानी टीम वाली धार है। गौरतलब है कि वेस्टइडीज की टीम वनडे विश्वकप में नहीं खेल पाएगी, क्योंकि उसने इसके लिए क्वालीफाई नहीं किया है।
अब ऐसे में वेस्टइडीज सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के रिकॉर्ड के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है। जी, हां दरअसल हम भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की बात कर रहे हैं। यदि इस सीरीज में सर जडेजा तीन विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वो भारत के महान आलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइए बताते हैं कि आखिर वो रिकॉर्ड क्या है।
कैरेबियाई सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इस सीरीज में दोनों ही देशों के पास स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा है। खासकर भारतीय टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए तो ये सीरीज एक महान गेंदबाज बनने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के पास है। इस महान खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए है। इसके बाद वर्तमान में भारत के लिए एक्टिव खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नंबर आता है। जडेजा ने इस टीम के खिलाफ 29 मैचों में कुल 41 विकेट लिए हैं। अब ऐसे में इस सीरीज में जडेजा के लिए तीन विकेट लेना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज सीरीज में जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगें।
ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है भारतीय क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक किस गेंदबाज ने ली है? अगर नहीं तो खबर पढ़िए
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।