Keshav Maharaj: दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 109 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया था। वहीं इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 238 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके अलावा उनकी इस पारी को समाप्त करने में 5 विकेट हॉल लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) की अहम भूमिका रही है।
केशव महराज की शानदार गेंदबाजी :-
दक्षिण अफ़्रिएक के स्पिन गेंदबाज केशव महराज (Keshav Maharaj) ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 2 विकेट हासिल किए थे। जबकि उन्होंने श्रीलंका की दूसरी पारी में 76 रन देकर 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया है।

वहीं इस पारी में उन्होंने (Keshav Maharaj) कामिंदु मेंडिस (41), एंजेलो मैथ्यूज (32), कुसल मेंडिस (46), प्रभात जयसूर्या (9) और विश्वा फर्नांडो (5) को आउट किया। इसके अलावा यह उनका इस टीम के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल भी है। श्रीलंका की टीम के खिलाफ उन्होंने अभी तक 10 मैचों में खेलते हुए 29.02 की औसत से 36 विकेट लिए हैं।
Keshav Maharaj का 11वां 5 विकेट हॉल :-
अपने पूरे टेस्ट करियर में महाराज ने 11वीं बार पारी में 5 विकेट हॉल लिया है। इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

अब तक उन्होंने 56 टेस्ट मैच खेलते हुए 29.67 की औसत के साथ 193 विकेट लिए हैं। वहीं वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से नौवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह (Keshav Maharaj) बहुत जल्द ही अफ्रीका की तरफ से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में शामिल हो जाएंगे।
विदेशों में ज्यादा बेहतर रहा है महाराज का प्रदर्शन :-
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर महाराज (Keshav Maharaj) ने अभी तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 30.44 की औसत के साथ 81 विकेट लिए हैं। इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।

जबकि वह 6 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने (Keshav Maharaj) विदेशी धरती पर अभी तक कुल 28 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 29.11 की औसत के साथ 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
श्रीलंका को सीरीज में 2-0 से हराया :-
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका की टीम को अभी हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच गई है। इसके अलावा अफ्रीका की टीम अब WTC 2023-25 की अंक तालिका में 63.33 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर भी पहुंच गई है।

अभी इस WTC के मौजूदा चक्र में ही दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इन दो मैचों में से यह टीम एक भी जीत जाती है तो उसको WTC के फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।