Saturday, July 12

बीते रविवार 14 अप्रैल 2024 की शाम को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का 29वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने मुंबई को 20 रनों से शिकस्त दे दी है। इस मैच में धोनी के तीन छक्के और रोहित शर्मा के शतक ने खूब चर्चा बटोरी। एक तरफ जहां रोहित का शतक मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला पाया तो वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पाड्या के अंतिम ओवर में धोनी के लगातार तीन छक्कों ने इस मैच में सबसे अंतर पैदा कर दिया। अब ऐसे में हार्दिक सोशल की सोशल मीडिया में फैंस एक बार फिर से आलोचना करने लगे हैं। इसके अलावा केविन पीटरसन और सुनील गावस्कर ने भी हार्दिका पांड्या और उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स  के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक के बाद भी टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में हार्दिक मुंबई की तरफ से अंतिम ओवर करने आए थे और इस ओवर में उन्होंने 26 रन दे दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा हैं कि हार्दिक को देखकर लग रहा था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं।

ऐसा लग रहा था कि वो एक्टिंग कर रहा है- केविन पीटरसन

स्टार स्पोर्ट्स पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि, मुझे लगता है उसे (हार्दिक पांड्या) खेल के बाहर हो रही हर चीज से इस समय प्रभाव पड़ रहा है। टॉस के समय जब मैंने उसे देखा तो साफ पता चल रहा था कि वह जबरदस्ती मुस्कुरा रहा है। ऐसा लग रहा था कि वह एक्टिंग कर रहा है। वह इस समय बिल्कुल भी खुश नहीं है। मैं वहां रहा हूं और मैं ये कह सकता हूं कि ये उसे प्रभावित कर रहा है। जब धोनी उनकी गेंद पर छक्के लगा रहे थे तो आप स्टेडियम में शोर सुन सकते थे जो कि हार्दिक के खिलाफ था। वह भी एक भारतीय खिलाड़ी है और उसकी भी भावनाएं है। उसके साथ इस तरह का व्यावहार होने पर उसे बिल्कुल फर्क पड़ेगा।


केविन पीटरसन के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे सुनिल गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर जमकर आलोचना की। गावस्कर ने कहा कि मैंने काफी समय के बाद इस तरह की खराब गेंदबाजी देखी है। हार्दिक को इस बात के बारे में साफ पता था कि उनके पास ऐसी गेंदबाजी है जिस पर धोनी आराम से छक्का लगा सकते हैं। उसमें भी आप उन्हें लेंथ गेंदबाजी कर रहे हैं, जिस पर कोई भी बल्लेबाज गेंद को ऐसे हालात में फैंस के बीच पहुंचा देता। ये पूरी तरह से सामान्य स्तर से भी खराब गेंदबाजी थी और मैच में उनकी कप्तानी भी काफी खराब रही।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में विराट की बादशाहत कायम, अभी तक कोई नहीं छीन पाया है Orange Cap

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Exit mobile version