Thursday, July 31

वडोदरा स्थित कोटांबी स्टेडियम (Kotambi Stadium Vadodara) हाल ही में फिर से बनकर तैयार हुआ एक अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम है, जहाँ WPL 2025 के शुरूआती कुछ मुकाबले खेले जा रहे हैं।

कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पिच रिपोर्ट: वडोदरा में स्थित कोटांबी स्टेडियम (Kotambi Stadium Vadodara) को बड़ौदा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस नए स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 40,000 है। इस मैदान पर WPL 2025 के शुरूआती 6 मुकाबले खेले जाने वाले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्ज, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 की टिकट कैसे बुक करें? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

Kotambi Stadium, Vadodara

कोटांबी स्टेडियम को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है और यह घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का होम ग्राउंड है और आईपीएल में यह गुजरात टाइटंस का भी होम ग्राउंड रहेगा। इस बार यह संभावना है कि, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में अपने कुछ शुरूआती मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। इसके बजाय, वडोदरा में नवनिर्मित कोटांबी स्टेडियम उनके पहले कुछ घरेलू मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

यहाँ पर 22 दिसम्बर को भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी। इस सीरीज में भारत ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 की टिकट कैसे बुक करें? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

कोटांबी स्टेडियम वडोदरा पिच रिपोर्ट – Kotambi Stadium Vadodara Pitch Report

कोटांबी स्टेडियम वडोदरा के रिनोवेट होने के बाद यहाँ अब तक सिर्फ महिलाओं के तीन वनडे अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले ही खेले जा सके हैं। 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक खेली गई उस सीरीज में भारतीय महिला टीम को 3-0 से जीत मिली थी। भारतीय महिला टीम ने पहले और दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 314 और 358 रन बनाए थे।

India vs West Indies, 2nd Women’s ODI, Kotambi Stadium, Vadodara

कोटांबी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो, यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज महिला टीम शुरूआती दोनों वनडे मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 और 243 रन ही बना सकी थीं। इसके अलावा, भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में मात्र 163 रनों का टारगेट चेज करते हुए पांच विकेट गँवा दिए थे।

यदि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, कोटांबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार है। यहाँ पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, जबकि स्पिन गेंदबाज भी बीच के ओवरों में प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि, यदि बल्लेबाज यहाँ पर शुरूआती कुछ ओवर विकेट बचाकर रखने में कामयाब हुए, तो वह बड़े ही आसानी से गेंद को खेल सकते हैं।

कोटांबी स्टेडियम वड़ोदरा में अब तक खेले गए महिलाओं के टी20 मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय महिला टीम के नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में यहाँ पर बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवरों में 143/3 का स्कोर बनाया था और विपक्षी टीम को 20 ओवरों में 94/7 पर रोक दिया था। इस मैदान पर महिलाओं के टी20 मैच में सबसे न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश महिला टीम के नाम दर्ज है। वह भारत के खिलाफ 20.0 ओवरों में 88/4 का स्कोर ही बना सकीं थीं।

WPL 2025 में कोटांबी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

GGW vs RCBW, 1st Match at Kotambi Stadium, Vadodara, WPL 2025

वडोदरा के कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट से मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है, जिससे बड़े स्कोर बनने की संभावना रहती है।

WPL 2025 में इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स (201/7) के खिलाफ 202 रनों का टारगेट मात्र चार विकेट खोकर ही चेज कर लिया था, जो WPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी है।

इसके अलावा, दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस (164/10) के खिलाफ 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर 2 विकेट से जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 की टिकट कैसे बुक करें? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

9 Comments

  1. Pingback: IPL 2025: Gujarat Titans Set To Play First Few Home Games At Newly-built Kotambi Stadium In Vadodara

  2. Pingback: BCCI Shortlists WPL 2025 Venues, Baroda Likely to Host the Final

  3. Pingback: Vadodara Cricket Stadium Pitch Report In Hindi | वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी - 2025 » hindi pitch

  4. Pingback: GGW vs RCBW Head To Head: WPL में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसका पलड़ा है भारी?

  5. Pingback: GGW vs RCBW Fantasy 11 Prediction: Match Details, Pitch Report, Weather Report, Probable Playing XI, WPL 2025

  6. Pingback: DC vs MI, WPL 2025: क्या दिल्ली कैपिटल्स खत्म कर पाएगी मुंबई इंडियंस का दबदबा? देखें प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

  7. Pingback: GGW vs UPW, WPL 2025: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज़ के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, जानें संभावित प्लेइं

  8. Pingback: DC vs MI Head To Head: दिल्ली कैपिटल्स या मुंबई इंडियंस, WPL में किसका पलड़ा भारी? - Sports Digest Hindi

  9. Pingback: DCW vs RCBW Head To Head: दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, WPL में किसका पलड़ा भारी? - Sports Digest Hindi

Leave A Reply

Exit mobile version