Thursday, July 31

Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2024) में दिनेश कार्तिक की टीम साउदर्न सुपरस्टार्स ने शिखर धवन की टीम गुजरात ग्रेट्स को 26 रनों से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले (Legends League Cricket 2024) में साउदर्न सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 144 रन बनाए थे।

image source : X

वहीं इन रनों के जवाब में गुजरात की टीम केवल 118 रन ही बना पाई। इन दोनों टीमों के बीच यह (Legends League Cricket 2024) मुकाबला जोधपुर के बरकतुल्ला खान स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को गुजरात ग्रेट्स की टीम 26 रनों से हार गई थी।

इस मुकाबले में साउदर्न सुपरस्टार्स की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला था। तब इस टीम के लिए पार्थिव पटेल और मार्टिन गप्टिल ने पारी की शुरुआत की। इस मुकाबले (Legends League Cricket 2024) में इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए कुल 29 रन जोड़े थे। इसके बाद पार्थिव पटेल 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।

image source : X

पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद हेमिल्टन मसाकाद्जा क्रीज पर आए। इस मुकाबले में मार्टिन गप्टिल ने 27 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके अलावा हेमिल्टन मसाकाद्जा ने भी अपनी टीम के लिए 12 गेंदों में 20 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 18 रन बनाए।

Legends League Cricket 2024 चतुरंगा डी डिसिल्वा ने लगाया अर्धशतक :-

साउदर्न सुपरस्टार्स की टीम के लिए उनके बल्लेबाज चतुरंगा डी सिल्वा ने 28 गेंदों में नाबाद 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उनके इस अर्धशतक की बदौलत ही उनकी टीम ने 20 ओवर में 144/9 का स्कोर खड़ा किया था।

image source : X

वहीं इस मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स के लिए गेंदबाज मनन शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनके अलावा गेंदबाज लियाम प्लंकेट और सीकुगे प्रसन्ना ने भी एक – एक विकेट लिया।

Legends League Cricket 2024 बेकार गया शिखर धवन का अर्धशतक :-

इस मुकाबले में साउदर्न सुपरस्टार्स की टीम ने गुजरात ग्रेट्स की टीम को 145 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को बनाने के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मोर्ने वैन वाईक और कप्तान शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। इस मुकाबले में वैन वाईक ने 19 गेंदों में 15 रन बनाए थे।

image source : X

इसके अलावा इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने 48 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज मनन शर्मा ने भी 4 गेंद पर 10 रन बनाए। वहीं इसके अलावा इस मुकाबले में खेलते हुए बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 7 रन और मोहम्मद कैफ ने 5 रन आज कुछ खास नहीं कर पाए।

Legends League Cricket 2024 पवन नेगी रहे सबसे सफल गेंदबाज :-

गुजरात ग्रेट्स की टीम के लिए इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए यशपाल सिंह ने केवल 12 गेंदों में 5 रन बनाए। तभी तो इस मुकाबले में गुजरात की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 118 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में साउदर्न सुपरस्टार्स के लिए पवन नेगी सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

image source : X

उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनके अलावा गेंदबाज अब्दुर रजाक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा भी गेंदबाज चतुरंगा डी सिल्वा और केदार जाधव ने भी एक – एक विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें: विराट-रोहित-पंत नहीं, बल्कि इस साल इस भारतीय ने बनाए है सबसे ज्यादा रन

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version