Yashasvi Jaiswal: साल 2024 में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला खूब आग उगल रहा है। तभी तो इस साल खेलते हुए इस युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में कुल 1099 रन बना लिए हैं। इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। इसके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल भी इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। लेकिन अब इससे पहले क्या आप जानते है कि इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अगर नहीं तो हम आपको बताने जा रहे है।
Yashasvi Jaiswal ने इस साल बनाए सबसे ज्यादा रन :-
साल 2024 में भारत के लिए इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी चोटी पर हैं। इस साल इस युवा सलामी बल्लेबाज का बल्ला खूब आग उगल रहा है। अभी तक इस साल जायसवाल ने इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में 1099 रन बना लिए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 56 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा :-
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अभी दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस भारतीय कप्तान ने अभी तक इस साल 27 पारियों में 1001 रन बना लिए है। उनके अलावा इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी तीसरे नंबर पर मौजूद है।
उन्होंने इस साल अभी तक इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में 940 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला खुब चला था। क्यूंकि इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने रिकॉर्ड 712 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2 बार दोहरा शतक भी लगाया था।
दूसरे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा :-
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के पास यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। क्यूंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी जायसवाल से केवल 98 रन ही पीछे है। वहीं इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते है। क्यूंकि वह रोहित शर्मा से केवल 61 रन ही पीछे है।
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में इतिहास रचेंगे विराट कोहली, इस खास मुकाम को करेंगे हासिल
1 Comment
Pingback: Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दिनेश कार्तिक की टीम ने शिखर धवन की टीम को 26 रन से हराया best hindi sports