Most Runs in ODI Run Chase: हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में वह वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए 8000 रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए।
वनडे क्रिकेट में रन चेज करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होती है। दबाव के माहौल में अपनी टीम को जीत दिलाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो रन चेज में कमाल का प्रदर्शन करके खुद को साबित करते हैं। खासकर कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं।
यहाँ हम आपको वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं।
ये हैं वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) – 5575 रन
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने रन चेज के दौरान 158 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.95 और स्ट्राइक रेट 71.91 का रहा है। कैलिस ने रन चेज में 5 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 139 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।
4. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) – 5742 रन
श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी रन चेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 210 पारियों में 29.44 की औसत और 93.35 की स्ट्राइक रेट से 5742 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 152 रन रहा है।
3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 6115 रन
वर्तमान भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी रन चेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 151 पारियों में 49.71 की औसत और 91.72 की स्ट्राइक रेट से 6115 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने 16 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 152* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।
2. विराट कोहली (Virat Kohli) – 8061 रन
विराट कोहली को रन चेज का बादशाह कहा जाता है और उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। विराट ने अब तक 159 पारियों में 8063 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 65.02 और स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है। रन चेज में उनके नाम 28 शतक और 41 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान विराट का बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। यह उनके वनडे करियर का भी बेस्ट स्कोर है।
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – 8720 रन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में रन चेज के दौरान 42.33 की औसत से कुल 8720 रन बनाए हैं। सचिन ने रन चेज के दौरान 236 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 17 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 175 का बेस्ट स्कोर शामिल है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।