Pakistan Announced18-Member Squad: इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20I सीरीज खेलने वाली है। जोकि इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। इस सब को देखते हुए अब पाकिस्तान बोर्ड ने इन दो टी20I मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलना कर दिया है।
इन मैचों के लिए पाकिस्तान के बोर्ड ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज हसन अली की अब पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है। क्यूंकि आगामी टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम इन 18 खिलाडियों में से ही चुनी जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के बाद ही पाकिस्तान की टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की टीम की घोषणा 22 मई को ही होने की उम्मीद है। क्यूंकि आईसीसी ने भी टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने की आखिरी तारीख 24 मई रखी है। वहीँ इस टीम में स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को पाकिस्तान की इस टीम में जगह नहीं दी गई है।
लेकिन इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही हसन अली को इस टीम में जगह दी गई है। इस बार पाकिस्तान की लीग में हसन अली ने शादाब खान और शाहीन अफरीदी के बराबर 14 विकेट लिए थे। इस बार मोहम्मद आमिर और वसीम ने इस टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है।
पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का यह मानना है कि इस टीम को चुनना काफी चुनौती पूर्ण रहा है। काफी कुछ सोच विचार करने के बाद ही हमने इन 18 खिलाडियों को इस पाकिस्तान की टीम में जगह दी है। इस पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म, फखर ज़मान, मोहम्मद रिज़वान, सईम अयूब और उस्मान खान के रूप में काफी मजबूत टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।
वहीँ अब मध्यक्रम की बात करे तो आजम खान, इफ्तिखार अहमद और मुहम्मद इरफान खान के रूप में अच्छे मध्यक्रम को शामिल किया गया है। इस पाकिस्तान की टीम में मजबूत ऑलराउंडर के रूप में इमाद वसीम, शादाब खान और सलमान अली आगा को जगह दी गई है। और अब तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करे तो इस सूचि में मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी के रूप में एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण को शामिल किया गया है।
अबरार अहमद को इस टीम में स्पिन गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है। इस पाकिस्तान की टीम में अपने बढ़िया प्रदर्शन के दम पर दोबारा से हारिस रऊफ और आजम खान की भी वापसी हुई है। जो कि अभी हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान की टीम 4 मई से 6 मई तक अपना 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर लाहौर में करेगी। उसके बाद पाकिस्तान की टीम खेलने के लिए 7 मई को डबलिन के लिए जाएगी।
आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम :- बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
ये भी पढ़ें: Brock Lesnar: ब्रौक लैरनर की जीवनी, आयु, रिकॉर्ड्स, ऊंचाई, उपलब्धियां और परिवार