भारत में अभी आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है। भारत के अलावा पूरी दुनिया में इसे देखा जा रहा है। इस दौरान सभी फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को स्पोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के सीजन के तुरंत बाद टी-20 विश्वकप का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा एक खबर और आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि आगामी टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा बन सकते हैं पंत
गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। इसके बाद कई समय तक चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे। लेकिन इसके बाद साल 2024 में पंत ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की। इस दौरान उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ ठीकठाक रन भी बनाए हैं। ये ही कारण है कि अब उनके बारे में टी-20 विश्वकप में शामिल होने की बात चल रही है। सूत्रों की मानें तो टी-20 विश्वकप 2024 में ऋषभ पंत को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। सड़क दुर्घटना के बाद पंत जब से आईपीएल खेल रहे हैं, तब वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
इस महीने के आखिरी में होगा टीम का ऐलान
इस बार के टी-20 विश्वकप में भी रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी संभालेंगे। इससे पहले कई लोगों का कहना था कि हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए अप्रैल महीने के अंत में टीम का ऐलान करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत में यानी 30 अप्रैल के आसपास भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है। इसके बाद ही भारतीय टीम का आगामी टी20 विश्वकप 2024 के लिए ऐलान होगा।
ये भी पढ़ें: आज इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम शामिल कर बनें मालामाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: These two matches will be the real test for Hardik Pandya and Mumbai Indians.