इस बार के विश्वकप 2023 में भारत के दो खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, आईसीसी हर हफ्ते खिलाड़ियों के रैंकिंग के संबंध में लिस्ट जारी करती है। इस बार की लिस्ट में भारत को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मिल चुके हैं। जी हां हम भारत के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल और घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन चुके हैं। गिल के लिए ये पहली बार है जब वो इस लिस्ट में नंबर वन के पायदान पर पहुंचे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अब वनडे क्रिकेट के लिहाज से दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन चुके हैं। इन दोनों ने ही भारत के लिए आईसीसी विश्वकप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया है। वहीं, सिराज ने दूसरी बार नंबर वन गेंंदबाज बनने का गौरव हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: PCB की शिकायत पर क्या करेगा ICC? पूर्व अधिकारी ने कही बड़ी बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on