PCB की शिकायत पर क्या करेगा ICC? पूर्व अधिकारी ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान के द्वारा एक आरोप ये भी लगया गया कि अहमदाबाद के दर्शकों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सही व्यवहार नहीं किया। इन सब के बाद अब आईसीसी का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है।
भारत-पाकिस्तान हाइवोल्टेज मुकाबले के बाद अब पड़ोसियों के द्वारा उनकी हार को टालने के लिए अलग-अलग तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसमें से ही एक आरोप ये भी है कि मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के कोच ने कहा था- ये मैच उनको पूरी तरह से बीसीसीआई इवेंट की तरह लग रहा था। उनका ये मानना था कि इसको कही से भी आईसीसी इवेंट की तरह से नहीं समझा जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान के द्वारा एक आरोप ये भी लगया गया कि अहमदाबाद के दर्शकों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ सही व्यवहार नहीं किया। इन सब के बाद अब आईसीसी का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है।
क्या कहता है नियम
आईसीसी के बयान से पहले ये जान लीजिए कि जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ विश्वकप मैच के दौरान फैंस के द्वारा कथित व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है उसको लेकर माना जा रहा है कि कार्यवाही नहीं हो पाएगी। इसके पीछ का कारण नस्लभेदी संहिता का केवल व्यक्तिगत मामलों तक सीमित होना है। इसके तहत किसी भी प्रकार का समूह नहीं आता है। 14 अक्टूबर के दिन भारत-पाकिस्तान मैच में करीब एक लाख से भी ज्यादा दर्शक मौजूद थें। ऐसे में वो सभी को आरोपी बनाना संभव नहीं है।
आईसीसी के पूर्व अधिकारी ने ये कहा
पाकिस्तान के द्वारा भारतीय फैंस पर लगाए जा रहे आरोप पर बीसीसीआई और आईसीसी में काम कर चुके एक अधिकारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईसीसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेती है। लेकिन संहिता व्यक्तियों को लेकर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि पीसीबी क्या चाहता है लेकिन इस मामले में कोई ठोस कार्यवाई करना काफी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से दी सतर्क रहने की नसीहत
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।