ODI WC 2023: क्या है टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबले में समीकरण

इन तीन टीमें में से बची हुई दो टीम का जल्द ही आईसीसी मेन्स विश्वकप 2023 अपने सफर को लगाम लगा देंगी। इसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि अब इस साल के विश्वकप का सबसे रोमांचक दौर शुरु हो चुका है। 

इस बार के विश्वकप में भारतीय टीम ने असल रूप में बादशाह वाला किरदार निभाया है। अभी तक उसने सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज कर, पूरे विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। फिलहाल अब आईसीसी विश्वकप 2023 फाइनल अपने अंतिम चरण के दौर में पहुंच चुका है। इस वक्त 4 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। दूसरी तरफ तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए एंट्री कर चुकी हैं। अब ऐसे में एक जगह के लिए बची हुई तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगी। इन तीन टीमें में से बची हुई दो टीम का जल्द ही आईसीसी मेन्स विश्वकप 2023 अपने सफर को लगाम लगा देंगी। इसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि अब इस साल के विश्वकप का सबसे रोमांचक दौर शुरु हो चुका है।

सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड-पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगी जंग

सम्बंधित खबरें

इस बार सब फैंस के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर भारतीय टीम का सेमीफाइनल में किससे मुकाबला होगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के सेमीफाइलन का मुकाबला होना तय हो चुका है, क्योंकि इन दोनों टीमों ने अंक तालिका को दूसरे और तीसरे नंबर पर समाप्त किया है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल कि भारत की सेमीफाइनल में किससे टक्कर होगी। जैसा कि हमने उपर बताया है कि अभी सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान, अपगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। अब ऐसे में जो टीम जीतेगी वो ही अंक तालिका की चौथी टीम होगी। इस हिसाब से इन तीनों में एक टीम के साथ भारतीय टीम का मुकाबला होगा।

ये भी पढ़ें: PCB की शिकायत पर क्या करेगा ICC? पूर्व अधिकारी ने कही बड़ी बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More