इस बार के वनडे विश्वकप 2023 में रोहित एंड कंपनी अपने पूरे फॉर्म में है। अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विरोधियों को धूल चटाई है। अब तक भारतीय टीम इस विश्वकप में कुल 8 मुकाबले खेल चुकी है और इन सभी मुकाबलों में जीत भी दर्ज की है। इस वक्त भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर चुकी हैं। बाकी बची हुई दो टीमों को अभी इसमें प्रवेश करना बाकी है। फिलहाल भारतीय टीम अपना नौवां मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ खेलने वाली है। बता दें कि नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बारह हो चुकी है। ऐसे में अब इन दोनों ही टीमों के लिए ये मैच सिर्फ एक औपचारिकता भरा रहने वाला है। इन सब के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास इस विश्वकप में एक और महारिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिर उनके पास ऐसा क्या मौका है जिससे कि वो एक रिकॉर्ड की ओर पहुंच रहे हैं।
रोहित अब ऐसे बनेंगे सिक्सर किंग
इस साल के विश्वकप में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अब वो बिना किसी डर या फिर पचास और शतक बनाने के होड़ में नहीं रह रहे हैं। अब हिटमैन टीम की प्राथमिकता अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को एक अच्छी शुरुआत देना है। अब तक कुल 8 मैचों में रोहित शर्मा 442 रन बना चुके हैं। जिसमें कि दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इस विश्वकप का शतक कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस दौरान उन्होंने कुल 131 रनों की पारी खेली थी। अब इसके बाद रोहित शर्मा के पास विश्वकप के इतिहास में एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है। दरअसल, अब तक रोहित ने विश्वकप इतिहास में कुल 45 छक्के लगाए हैं। वर्तमान में रोहित विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में 49 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं। इस हिसाब से अगर वो नीदरलैंड के खिलाफ या फिर सेमीफाइनल में 5 छक्के लगाते हैं तो ऐसे में वह विश्वकप कप में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल- 49 सिक्स
- रोहित शर्मा- 45 सिक्स
- ग्लेन मैक्सवेल- 43 सिक्स
- एबी डिविलियर्स- 37 सिक्स
- डेविड वार्नर- 37 सिक्स
ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: This big update came for the return of Rishabh Pant...