महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत को ही भारत का सबसे बड़िया विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है। वो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश पिछले साल ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना के चलते वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं। इसके लिए वो अब अपनी तैयारियों को भी अंजाम देने में लगे हुए हैं। अब वो बार-बार मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम विश्वकप के बाद लगातार सीरीज में व्यस्त होगा और ऐसे में कुछ पूराने पूराने खिलाड़ियों के वापसी करने की उम्मीद है। इसके ठीक बाद आईपीएल भी खेला जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत भी वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक ऋषभ पंत वर्तमान समय में कोलकाता में हैं। इस दौरान उनकी कोशिश है कि वो जल्द से जल्द खेलने में स्थिति में आ सकें।
जानकारी ये भी मिल पा रही है कि कोलकाता में उनके साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग भी हैं। ये दोनों ही पूर्व खिलाड़ी आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। फिर भी ऋषभ पंत की वापसी के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन अब उनके फैंस साल 2024 में इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या वो वापसी कर पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: सिर्फ चार छक्के दूर, रोहित शर्मा बन जाएंगे विश्वकप के सिक्सर किंग
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
7 Comments
Pingback: ICC gave this special award to Rachin Ravindra
Pingback: What is India's condition in the knockout matches against Australia?
Pingback: God of Cricket boosted the morale of Team India after the defeat against Australia.
Pingback: Marsh did such a thing after winning the World Cup...you will be furious
Pingback: Fans remembered Dhoni, said - without you we will not be able to win
Pingback: Australia will face India once again after the World Cup final
Pingback: These are those unlucky players of the world who could not win the World Cup.