वर्ल्ड कप जीतने के बाद मार्श ने की ऐसी हरकत…आप हो जाएंगे आगबबूला
फाइनल मुकाबले में टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली गेंद से ही मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण देने के बाद मात्र 240 रन पर ढेर कर दिया।

वनडे विश्वकप 2023 के खिताब को आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को खिताबी मुकाबले में शिकस्त देकर इसकी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही ODI विश्वकप की ट्रॉफी पर इस टीम ने छह बार कब्जा कर लिया है। ये टीम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार विश्वकप की ट्रॉफी को जीता है। फाइनल मुकाबले में टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली गेंद से ही मैच में अपनी पकड़ बनाई हुई थी। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण देने के बाद मात्र 240 रन पर ढेर कर दिया। इस लक्ष्य को ट्रेविस हेड की 137 रनों की बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया। अब खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनके हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
मार्श ने की ये हरकत
दुनिया में किसी भी खेल के खिलाड़ी के लिए किसी ट्रॉफी को जीतना काफी बड़ी कामयाबी मानी जाती है। ये ही कारण है कि एथलीट उस ट्रॉफी का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इसके उलट एक शर्मनाक हरकत कर डाली। उन्होंने मैच के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने पैरों के नीचे रखकर फोटो खिचवाया। इसके बाद देखते ही देखते उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वारयल हो गई। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस हरकत के लिए काफी लताड़ लगा रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। किसी फैंस ने लिखा कि मार्श को ट्रॉफी की इज्जत करनी नहीं आती है तो किसी ने लिखा कि ये ऑस्ट्रेलिया की वनडे में आखिरी ट्रॉफी है।
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) November 20, 2023
This shows what respect Mitchell Marsh has for Cricket & especially for @ICC tournaments.@CricketAus this is why you don’t deserve to be called Champions. The pride has gone above the game & respect for the sports that he is literally disrespecting the trophy in an ugly way. pic.twitter.com/8ih9vaKDJC
— Ameya Rao (@AmeyaRao_) November 20, 2023
Mitchell Marsh with the World Cup. pic.twitter.com/n2oViCDgna
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 20, 2023
Mitchell Marsh with the World Cup.#unfortunate! pic.twitter.com/gHBFGxbwuh
— Pamela Goswami (@pamelagoswami9) November 20, 2023
#MitchellMarsh
Mitchell Marsh can’t like a good person after that this picture!
Trophy is a victory of team that can’t forget it pic.twitter.com/oBnysL8mxq— Mr Gurjar Jaipur (@MrGurja44592788) November 20, 2023
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद क्रिकेट के भगवान ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on