Friday, August 15

 क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस फैसले से फैंस के साथ-साथ टीम के खिलाड़ी भी भावुक हो उठे। खासकर टीम के उप-कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रोहित के रिटायरमेंट पर एक दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित के लिए लिखे भावुक शब्द

शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो भी किया, उसके लिए भारत आपका आभारी है। आपने मेरे और उन सभी के लिए प्रेरणा का काम किया है जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और वो हमेशा याद रखूंगा। रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हो। धन्यवाद कप्तान।

क्या शुभमन गिल बनेंगे भारत के अगले टेस्ट कप्तान?

Shubman Gill wrote an emotional post on Rohit Sharma's retirement
Shubman Gill/Getty Images

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब सवाल यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह भी एक मजबूत विकल्प हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता वर्कलोड मैनेजमेंट का सहारा ले सकते हैं। ऐसे में गिल को मौका मिल सकता है।

कप्तान के तौर पर रोहित का टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जमाया था। कप्तानी की बात करें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिनमें से 12 में जीत और 9 में हार मिली। उनकी कप्तानी में भारत 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी।

जून में इंग्लैंड दौरे से WTC 2025-27 का आगाज़

भारत को जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 साइकिल की पहली सीरीज होगी। रोहित के संन्यास के बाद ये भारत के लिए एक नई शुरुआत मानी जा रही है और सभी की नजरें अब उस खिलाड़ी पर होंगी जो रोहित की जगह लेगा।

“थैंक यू कप्तान” –  सोशल मीडिया पर छाया गिल का पोस्ट

शुभमन गिल का “थैंक यू कप्तान” वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। रोहित शर्मा भले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी कप्तानी और योगदान को लंबे वक्त तक याद किया जाएगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version