Thursday, July 17

Rob Walter: साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। यह खबर टीम और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 1 अप्रैल को इस फैसले की जानकारी दी। हालांकि, वॉल्टर 30 अप्रैल तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे। उनके नेतृत्व में टीम ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

क्यों दिया इस्तीफा? 

South Africa Coach Rob Walter/Getty Images

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी करते हुए बताया कि रॉब वॉल्टर ने निजी कारणों से यह फैसला लिया है। वॉल्टर ने अपने इस्तीफे पर कहा कि प्रोटियाज को कोचिंग देना उनके लिए सम्मान की बात थी। इस टीम के साथ उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और वे इस पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस ने हमेशा उनका साथ दिया। हालांकि, अब उनके लिए टीम से दूर जाने का समय आ गया है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि यह टीम आगे और ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।

वॉल्टर के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

रॉब वॉल्टर ने मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका के वनडे और टी20 टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोच रहते टीम ने कई ऐतिहासिक प्रदर्शन किए। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 2024 में साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा, हालांकि भारत से हारकर उप-विजेता बना।

इसके अलावा, 2025 में हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी टीम ने जगह बनाई, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई। इन सफलताओं के बावजूद, वॉल्टर का इस्तीफा टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

साउथ अफ्रीका के आगे के शेड्यूल पर नजर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही नए व्हाइट-बॉल हेड कोच की नियुक्ति करेगा, क्योंकि टीम को जल्द ही कई अहम मुकाबले खेलने हैं। जुलाई में साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे में टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल होगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। इसके बाद इंग्लैंड दौरा होगा, जहां 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वॉल्टर की जगह CSA किसे नया कोच नियुक्त करता है और टीम इस बदलाव के साथ कैसे आगे बढ़ती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version