SRH vs PBKS, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में हार के साथ ही अब पंजाब का सफर यहीं कथं हो गया। वहीँ इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। इस मैच में हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।
वहीँ इस मैच में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के आउट हो जाने के बाद कि हैदराबाद इस मैच को हर जाएगी। लेकिन एक छोर पर डटे रहे अभिषेक शर्मा ने केवल 28 गेंद खेल कर 66 रनों की शानदार पारी खेल डाली। अपनी इस शानदार पारी में अभिषेक शर्मा ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इस मार्च में हैदाबाद के लिए राहुल त्रिपाठी और नितीश रेड्डी ने भी काफी शानदार परियां खेली।
इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। और हैदराबाद को जीत के लिए 215 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। हैदराबाद को पहला झटका अपनी पारी की पहली गेंद पर ही लग गया , जब ट्राविस हेड आउट हुए। ट्राविस हेड को अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
हैदराबाद के आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी थे। राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंद खेलकर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 33 रन बनाये। हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा के रूप में तीसरा झटका लगा। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद नितीश रेड्डी ने 25 गेंद खेल कर 37 रन बनाये। पंजाब के गेंदबाज हर्षल पटेल ने राहुल त्रिपाठी और नितीश रेड्डी को आउट किया।
इसके बाद आये विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली। हेनरिक क्लासेन को 19वें ओवर में हरप्रीत बरार ने आउट किया। लेकिन तब तक हैदराबाद जीत के काफी करीब पहुँच गया था। उसके बाद अब्दुल समद और सनवीर सिंह ने अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो – दो विकेट लिए। वहीँ हरप्रीत बरार और शशांक सिंह ने भी एक – एक विकेट लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने प्रभसिमरन सिंह के 71 रनों की शानदार पारी के दम पर कुल 214 रनों स्कोर खड़ा किया।
वहीँ पंजाब की इस पारी में दूसरा बड़ा योगदान युवा सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे का रहा। इस मैच में अथर्व तायडे ने भी 27 गेंद पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। तब भी पंजाब किंग्स के गेंदबाज अपने सी 214 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। अगर पंजाब इस मैच को जीत भी जाती तो तब भी इसका फायदा पंजाब को कुछ नहीं होता। क्यूंकि पंजाब पहले हो बाहर हो गई थी।
ये भी पढ़ें: RCB ने किया शानदार कमबैक, CSK को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह