आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का 59वां खेला गया। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हरा दिया है। ये जीत गुजरात के लिए बेहद जरूरी थी। दूसरी तरफ इस हार के बाद चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ा कठीन नजर आ रही है। चेन्नई के इस सीजन में अब तक कुल 12 अंक हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी इतने ही प्वाइंट्स हैं।
गिल और सुदर्शन ने मारा शतक
आज के मैच गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली। ये दोनों बल्लेबाज ओपनर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। एक तरफ गिल ने 104 तो दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने 103 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनर्शिप की। ये ही कारण था कि आज के मैच में गुजरात टाइटंस की टीम 231 रन तक के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बता दें कि पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के लिए ये इस सीजन की सबसे बड़ी पाटनरशिप है।
This part of our lives is called… 🥺
Complete in the comments, #TitansFAM #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvCSK pic.twitter.com/p1h1S1Tidf
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 10, 2024
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 231 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत काफी खराब रही। दो रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र आउट हो गए। इसके बाद 10 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी पेवेलियन की ओर चलते बनें। बाद में मोईन अली और डेरिल मिचेल ने 57 गेंदों में 109 रन की साझेदारी की। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी इसके बाद एक साथ आउट हो गए, जिसके कारण चेन्नई सुपर किंग्स में परेशानी बढ़ने लगी। जिसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई की टीम इस मुकाबले को 35 रन हार गई।
ये भी पढ़ें: जय शाह के इस बयान के क्या मायने हैं, क्या IPL से इंपैक्ट प्लेयर का रूल हटने वाला है?
1 Comment
Pingback: A big upset happened before the World Cup, after 17 years Ireland defeated Pakistan