टी20 विश्वकप 2024 से पहले एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में आयलैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दे दी है। रोमांचक मैच में मेजबान आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। ये हार पाकिस्तान क्रिकेट की नींद उड़ाने वाली है। डलबिन में खेले गए मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग करने का न्योता दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाएं। बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इसके अलावा सईम अय्यूब ने ताबड़तोड़ अंदाज से रन बनाने हुए 29 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अय्यूब महज 5 रनो से अर्धशतक लगाने से चूक गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आयरलैंड को 183 रनो का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए स्कोर को आयरलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में चेज कर लिया।
खराब शुरुआत के बावजूद जीता मैच
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 14 रनो पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालाँकि एक छोर पर अनुभवी बल्लेबाज एंड्र्यू बालबर्नी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 77 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से जार्ज डॉकरेल (24), गैरेथ डेलानि(10) और कर्टिस कैम्फर ने 15 रनों का अहम योगदान दिया। इसी जीत के साथ आयरलैंड सीरीज में 1 – 0 की बढ़त हासिल कर ली है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड ने मजबूत की अपनी दावेदारी
आयरलैंड ने पाकिस्तान को मैच में करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी टीमों को चेतावनी भी दे दी है। गौरतलब है कि आयरलैंड इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड की टीम शामिल है। इस ग्रुप में सबसे ज्यादा आकृषण का केंद्र भारत पाकिस्तान का मैच होगा। ये मुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयार्क शहर में होने वाला है।
ये भी पढ़ें: गिल और साई सुदर्शन के तूफानी शतक ने बढ़ाई चेन्नई की परेशानी
1 Comment
Pingback: KKR vs MI, Pitch Report Who will create havoc in Eden Garden, know the squad and pitch report of both the teams