इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इस सीजन का 60वां मैच खेला जाएगा। ये मैच ऐतिहासक ईडन गार्डन के मैदान पर होगा। इस वक्त केकेआर की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ मुंबई के लिए ये मैच महज एक औपचारिकता मात्र है, क्योंकि एमआई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अगर इस मुकाबले में मुंबई की टीम जीत दर्ज कर लेती है तो यकीनन केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में आइए अब जानते हैं कि आखिर आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या कहती है।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच का इतिहास बताता है कि यहां पर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। इस मैदान पर खूब चौके छक्के देखने को मिलते हैं। इसके पीछे का कारण इस मैदान की पिच का प्लैट होना है। फिर भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। इसके अलावा नई गेंद से गेंदबाजों को भी इस मैदान पर मदद मिलते हुए दिखाई देती है। ये ही कारण है कि ईडन गार्डन में हमेशा ही हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। एमआई बनाम केकेआर के मैच में भी माना जा रहा है कि खूब चौके छक्के देखने को मिल सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल भरत (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनिल नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमरियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वर्मा, ल्यूक वुड।
ये भी पढ़ें: विश्वकप से पहले हुआ बहुत बड़ा उलटफेर, 17 साल के बाद आयरलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल