आईपीएल में बीते कुछ सालों से नए नियम बनाए जा रहे हैं। इन्हीं नियमों से एक नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल भी आता है। इंपैक्ट प्लेयर के नियम पर कई बार पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सवाल भी उठा चुके हैं। बता दें आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था। ऐस में जो भी इसके हितधारक हैं वो चाहेंगे कि इस पर एक बार फिर से विचार किया जाए। इस बार के आईपीएल में कई बार 250+ का स्कोर बन चुका है। जिसकी वजह से खिलाड़ी, कोच और विशेषज्ञों भी कह रहे है कि इस नियम का खेल पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि ऑलराउंडर खिलाड़ियों को इस नियम की वजह से गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है।
इन सब के बाद अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी इस पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि “खिलाड़ियों को लगता है कि यह सही नहीं है तो हम इस पर बात करेंगे। अभी तक किसी ने आसा कुछ कहा नहीं है। आईपीएल और टी20 विश्वकप के बाद बैठक में तय किया जाएगा। विश्वकप के बाद हम खिलाड़ियों, टीमों और प्रसारकों के मिलकर भविष्य के बारे में फेसला लेंगे। यह स्थाई नियम नहीं है और मैं यह भी नहीं कह रहा कि हम इसे खत्म कर देंगे।”
जय शाह ने इसके अलावा टी20 विश्वकप खेलने जा रहे आईपीएल खिलाड़ियों को आराम देने पर भी अपना मत रखा। उन्होंने कहा कि, “आराम की क्या जरूरत है। यह अभ्यास सत्र की तरह ही है। इससे बेहतर तैयारी क्या हो सकती है। आपके सामने बेहतरीन टीम है जिसमें एक गेंदबाज न्यूजीलैंड का, एक ऑस्ट्रेलिया का, एक श्रीलंका का है। अगर हम एक गेंदबाज को आराम देते हैं तो उसे ट्रेविस हेड को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा। जब जसप्रीत बुमराह उसे गेंदबाजी करेगा तो ही समझ में आएगा कि उसे गेंद कैसे डालनी है।”
जय शाह ने महिला क्रिकेट पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, “महिला क्रिकेट का ख्याल भी पुरुष क्रिकेट की तरह ही रखा जा रहा है। बांग्लादेश में विश्वकप होना है और हम द्विपक्षीय सीरीज भी खेल रहे हैं।”
2 Comments
Pingback: How tennis balls are made, know the complete process
Pingback: Stormy centuries by Gill and Sai Sudarshan increased Chennai's troubles.