Sunday, July 6

इंग्लैंड के एक शानदार तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हम स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के बाद ब्रॉड ने अपने 17 साल के लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया। उनके इस फैसले के बाद कई लोग हैरान भी दिखे। उन लोगों का मानना था कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी। अभी उनके पास काफी समय था।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने अंतिम मैच में अपने देश इंग्लैंड के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच उन्होंने इंग्लैंड को ना सिर्फ एशेज 2023 को ड्रॉ करवाया बल्कि इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी बना डाला। एक तरफ तो उन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, दूसरी तरफ अपने करियर की अंतिम गेंद पर विकेट भी लिया। ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को आउट कर एशेज 2023 में इंग्लैंड को 2-2 की बराबरी में पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई। इस सीरीज में स्टार्क के बाद ब्रॉड दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। बता दें, स्टार्क ने चार मैचों में कुल 23 विकेट लिए तो वहीं, ब्रॉड ने 22 विकेट अपने नाम किए। ये उनके करियर का एक शानदार अंत था।


ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए साल 2006 में टी-20 फॉर्मेट के जरिए डेब्यू किया। भारत मे ब्रॉड को सबसे ज्यादा युवराज सिंह के चलते याद किया जाता है। दरअसल, साल 2007 के विश्वकप में युवराज सिंह ने इसी गेंदबाज के ओवर में छह छक्के जड़े थे। ऐसे बुरे दौर से गुजर के भी ब्रॉड ने अपने देश के लिए शानदार वापसी की। वर्तमान समय में वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट जैसे अहम फॉर्मेट में एक महत्वपूर्ण गेंदबाज थे। उन्होंने 167 टेस्ट मैच के मुकाबलों में कुल 604 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा ब्रॉड ने 121 वनेड मैच में 178 विकेट लिए हैं और 56 टी-20 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड सीरीज में बुमराह को मिली कप्तानी, कई बड़े खिलाड़ियों को दिया गया आराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: This female player of Morocco created history, became the first player to play football wearing hijab

Leave A Reply

Exit mobile version