Tuesday, July 15

IND vs ENG, T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज 27 जून को गुयाना में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट से हराकर बाहर कर दिया था।

image source : X

तभी तो इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम इंग्लैंड से पिछली हार का बदला जरूर ही लेना चाहेगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम भी अपने इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर हर हाल में टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचना चाहेगी। इससे पहले आइए जानते है कि भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले गुयाना की पिच पर गेंदबाजों या बल्लेबाजों किसे सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

T20 WORLD CUP 2024 पिच रिपोर्ट :-

T20 WORLD CUP 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। मैच से पहले अगर हम यहां की पिच की आज बात करें तो शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। तेज गेंदबाज शुरुआत में यहां पर नई गेंद से विकेट लेने में कामयाब होते है।

लेकिन जैसे – जैसे इस पिच पर खेल आगे बढ़ता जाता है तो यहां की पिच काफी धीमी होती चली जाती है। इसके बाद इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलनी शुरू हो जाती है। स्पिन या तेज गेंदबाजों के अलावा भी इस पिच पर बल्लेबाजों का भी बोलबाला रहा है। तभी तो आज इस मैदान पर टॉस काफी अहम रहने वाला है।

T20 WORLD CUP 2024 भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड मुकाबले :-

T20 WORLD CUP 2024 पिछले टी 20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की टीम ने ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराकर इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। तभी तो आज एक बार फिर इस मेगा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के मंच पर ही ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने – सामने होंगी।

image source : X

T20 WORLD CUP 2024 अब अगर इन दोनों ही टीमों के रिकार्ड्स की बात करे तो टी 20 विश्व कप के इस्तिहस में अभी तक इंडिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए है। इन 4 मुकाबलों में से इन दोनों ही टीमों ने दो – दो मुकाबले जीते है। वहीं अगर T20I में दोनों के रिकार्ड्स की बात करें तो इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए है। इन खेले गए 23 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 12 मुकाबले जीते है और इंग्लैंड की टीम ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

image source : X

T20 WORLD CUP 2024 क्या कहती है मौसम रिपोर्ट :-

T20 WORLD CUP 2024 आज टी 20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे सेमीफाइनल में बारिश का साया मंडरा रहा है। तभी तो आज के मुकाबले में सुबह को बारिश की 70 प्रतिशत सम्भावना बनी हुई है। आज इस मुकाबले में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आज जो भी टीम इस सेमीफाइनल के मुकाबले को जीत लेगी वो टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लेगी। लेकिन इसी बीच आज के दिन वहां पर बारिश और आंधी – तूफान की काफी ज्यादा संभावना बताई जा रही है। तभी तो आज का यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। आइये जानते है मैच से पहले दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या रहने वाली है।

T20 WORLD CUP 2024 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 :- 

भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड :- फिलिप सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, रीस टॉपली.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर किया टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version