भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। भारतीय टीम ने पहले कैरेबियाई जमीन पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इस दौरान भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज की तरह वनडे में भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को धूल चटाई थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 के साथ अपने नाम किया था। इसके बाद अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, लेकिन इस सीरीज के दौरान भारतीय युवा टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। जी, हां अब तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज में से दो मैच खेले जा चुके हैं और इन दोनों मैचों को भारतीय टीम हार भी चुकी है। इस दौरे के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना है। माना जा रहा है कि इस दौरे में टीम ने कई खिलाड़ियों के साथ मैनेजमेंट में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
लक्ष्मण संभालेंगे जिम्मेदारी
आयरलैंड दोरे के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें, वर्तमान समय में लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो राहुल और उनका स्पोर्टिंग स्टाफ वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंज दौरे पर छुट्ठी पर रहेंगे।
इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आरलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण ही टीम के हेड कोच रहेंगे। इस बात की संभावना है कि सीतांशु कोटक और कानिटकर में एक बल्लेबाजी कोच और ट्रॉय कूली और साईराज बहुतुले में से एक को गेंदबाजी कोच बनाया जाएगा। बता दें, पिछले साल जब भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था तो उस वक्त भी वीवीएस लक्ष्मण ही टीम कोच थे। गौरतलब है कि अभी आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। इसके बाद भी खबर सामने आ रही है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी व गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को इस सीरीज की कमान दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: ये दो खिलाड़ी हैं विश्वकप 2023 के लिए प्रबल दावेदार
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: FIDE World Cup: Gukesh made this new record by defeating Chinese player