इस वक्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम पड़ोसी देश बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरान भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। यहां पर आईसीसी चैंपियशिप के अंतर्गत तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश की खिलाड़ी फरगाना हक ऐसा कारनाम कर दिखाया है, जैसा कि बीते 11 सालों में किसी भी महिला बांग्लादेशी बल्लेबाज ने नहीं किया है।
फरगाना ने रचा इतिहास
बल्लेबाज फरगाना हक ने इतिहास रचते हुए अपनी पारी में भारत के खिलाफ 160 गेंदों में 7 चौकों की मदद से कुल 107 रन बना डाले। इसके बाद वो बांग्लादेश महिला क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। फरगाना की ये पारी भारत के खिलाफ बांग्लादेश के मीरपुर में आई। उन्होंने पहले विकेट के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज के साथ 93 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने 24 रन बनाए। एक तरफ से विकेट झड़ते जा रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ फरगाना क्रीज पर टीकी हुई थी। जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने बांग्लादेश के लिए इतिहास का पहला शतक लगा दिया।
Congratulations Fargana Hoque 💥
First hundred for Bangladesh in Women’s ODIs 💯#BCB | #Cricket | #BANWvINDW pic.twitter.com/BaZlMemXLT— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 22, 2023
कौन हैं फहगाना हक?
फरगाना इस वक्त बांग्लादेश की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपना दायित्व निभा रही हैं। उनका जन्म 19 मार्च 1993 को बांग्लादेश के गैबंधा में हुआ था। फरगाना ने क्रिकेट को अपने भविष्य के रूप में चुना। साल 2008-09 में उन्होंने राजशाही डिवीजन की टीम से खेलते हुए बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय टीम में अपने आप को स्थापित किया। अपने देश की टीम के लिए फरगाना ने साल 2011 में डेब्यू किया। फरगाना ने अभी तक बांग्लादेश की टीम के लिए 56 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें: चिराग- सात्विक ने बनाई कोरिया ओपन 2023 के सेमीफाइनल में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: Final match between India A and Pakistan A will be held today, know the pitch report