भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच (IND vs BAN 1st T20I) ग्वालियर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंककर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का ऐलान किया।
गौरतलब हो कि, इस मुकाबले में दिल्ली के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और आंध्र के 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है। यादव आईपीएल 2024 में तेजतर्रार गेंदबाजी करके चर्चा में आए थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 4 मैच खेलकर ही सबको अपनी गति से प्रभावित किया था।
IND vs BAN 1st T20I: मयंक यादव ने T20I डेब्यू के पहले मैच में अपना पहला ओवर फेंका मेडन
22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मुकाबले में उन्होंने पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में अपने स्पेल का पहला ओवर फेंका, जो कि मेडन था। उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदोय के खिलाफ सभी गेंदें डॉट फेंकी।
लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो:
https://www.bcci.tv/bccilink/videos/PY9uki7n
डेब्यू T20I मैच में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने मयंक यादव
मयंक यादव डेब्यू T20I मैच में अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए भारत के टी20 अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास के पहले मैच में यह कारनामा किया था। उस मुकाबले में उन्होंने T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था और उस मैच में अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंका था। उनके अलावा, अर्शदीप सिंह ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में जोहान्सबर्ग में अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में किया था।
डेब्यू T20I मैच में अपने स्पेल का पहला ओवर मेडन फेंकने वाले गेंदबाज
- अजीत अगरकर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2006
- अर्शदीप सिंह बनाम इंग्लैंड, साउथैम्पटन, 2022
- मयंक यादव बनाम बांग्लादेश, ग्वालियर, 2024* (आज)
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।