इस साल के वनडे विश्वकप की मेजबानी भारत को करनी है। इस दौरान क्रिकेट के इस कुंभ का पहला में यानी इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस दौरान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इससे पहले सभी टीमें अपने वार्म अप मैच केल रही हैं। इन सब के बाद अब विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस नए अपडेट के बाद आप खुश नहीं बल्कि निराश हो सकते हैं। गौरतलब है कि पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला था लेकिन अब खबर है कि इसका आयोजन इस बार नहीं भी हो सकता है। इसके पीछे का क्या कारण है और हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। आइए इस बारे में जानते हैं।
कोई अपडेट नहीं मिला
विश्वकप की सेरेमनी का आयोजन 4 अक्टूबर को होने वाला था। इसके सेरेमनी के दौरान कई स्टार्स परफॉर्म करने वाले थे। बताया गया था कि शाम के 7 बजे से इसकी शुरुआत होगी। जैसा कि हम सभी को पता है कि 5 अक्टूबर से ही विश्वकप की शुरुआत होने वाली है। 4 अक्टूबर को इसकी सेरेमनी के लिए तैयारी करनी थी, लेकिन अभी तक बीसीसीआई और आईसीसी की तरफ से इसके लिए किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में सोशल मीडिया में फैंस की नाराजगी साफा जाहिर हो रही है।
ये भी पढ़ें: भारत का ये शानदार ऑलराउंडर विश्वकप से ठीक पहले हुआ टीम से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।