भारत का ये शानदार ऑलराउंडर विश्वकप से ठीक पहले हुआ टीम से बाहर
अभी तक दुनिया की सभी टीमों ने अपने स्क्वाड में बदलाव कर लिए हैं। इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ है जिन खिलाड़ियों का खेलने तय माना जा रहा था, वो भी स्क्वॉड में अब नहीं दिखाई दे रहे हैं।

अब विश्वकप बस की शुरुआत होने में दो दिन का इंतजार है। इस साल इस दुनिया की कुल दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस बार के विश्वकप में सब लोग भारतीय टीम की ही बातें कर रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा कि अगर सब कुछ टीम के मनमताबिक होता है तो भारतीय टीम इस साल के विश्वकप 2023 को अपने नाम भी कर सकती है। इसके पीछे का कारण होम कंडीशन मानी जा रही है। इस साल का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।
अभी तक दुनिया की सभी टीमों ने अपने स्क्वाड में बदलाव कर लिए हैं। इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ है जिन खिलाड़ियों का खेलने तय माना जा रहा था, वो भी स्क्वॉड में अब नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसा बहुत टीमों के साथ हुआ है, लेकिन आज हम भारत के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताने जा रहे हैं जिसका पहले भारतीय टीम के लिए विश्वकप में खेलना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन अब वो टीम में शामिल नहीं हुआ है।
ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा विश्वकप
भारतीय टीम के स्क्वॉड में पहले अक्षर पटेल का नाम था, लेकिन चोट के चलते वो टीम से बाहर हो चुके हैं। हांलाकि माना जा रहा था कि वो जल्द ही ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर रविचंद्रन अश्विन को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। हांलाकि अश्विन के पास अनुभव की कमी नहीं है और वो एक शानदार ऑलराउंडर है। लेकिन कुछ समय से खासकर वनडे मैचों में अक्षर पटेल भारतीय टीम का हिस्सा थे और वो लगातार ही अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभा रहे थे। ऐसे में ये भी भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: जानिए पहला एशियाई गेम्स कहां हुआ, क्या कहता है इसका इतिहास?
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।