इस बार का वनडे विश्वकप 2023 भारत में होने वाला है। इस बार दुनिया की कुल 10 टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली हैं। इसके लिए बीते कल यानी 29 सितंबर से वार्म अप मैच भी खेले जा रहे हैं, जबकि विश्वकप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस दौरान एक ऐसी टीम भी है जो करीब 12 साल विश्वकप का हिस्सा होने वाली है। अभी तक इस टीम ने विश्वकप में सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं।
12 साल के बाद किया क्वालीफाई
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 12 साल के बाद वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले नीदरलैंड की टीम ने साल 2011 में भारत में ही विश्वकप खेला था। पहले की तुलना में अब ये टीम संतुलित नजर आ रही है। इस बार के विश्वकप में शामिल होने के लिए वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम को शिकस्त दी थी। उन्होंने सुपर ओवर के दौरान वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई किया। इस साल नीदरलैंड का विश्वकप में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर के दिन पाकिस्तान के साथ होने वाला है।
वनडे विश्वकप 2023 में नीदरलैंड का स्कॉड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’ड, विक्रम सिंह, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्सेसी, साबिक जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
गौरतलब है कि अभी तक नीदरलैंड की टीम ने अभी तक के अपने इतिहास में कुल पांच बार विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। साल 1996, 2003, 2007, 2011 और इस साल यानी 2023 में विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। लेकिन उनकी टीम अभी तक ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है। अब इस बार के विश्वकप में ये देखना बाकी है कि उनकी टीम कैसे खेलती है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम और शाकिब के बीच जुबानी जंग हुई तेज, आप टीम के लिए नहीं….बल्कि
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
12 Comments
Pingback: India won gold in tennis, 9th gold for the country in Asian Games
Pingback: This brilliant all-rounder of India was out of the team just before the World Cup.
Pingback: What is happening, why are fans getting angry before the ODI World Cup?
Pingback: History of ODI World Cup, who won the first title, which team won how many times
Pingback: From being a waiter to working as a laborer in MNREGA, then digging soil and now winning a medal for the country, this is the story of Rambabu.
Pingback: These are the five most popular journalists of India
Pingback: India broke the record of 2018 in Asian Games
Pingback: There will be a tough competition between these two players in the World Cup 2023, the battle for number one and two.
Pingback: KKR got this explosive batsman for just Rs 50 lakh
Pingback: Know why only horse riders get medals in Olympics, why not horses?
Pingback: Now sports is not just for time pass, but you can make a great career in it, know how
Pingback: Make a great career with martial arts and a healthy body