करीब चार साल के बाद विश्वकप का आगाज आज यानी 5 सितंबर को हो गया है। वनडे विश्वकप 2023 भारत की धरती पर खेला जा रहा है और इस साल दुनिया की 10 टीमें क्रिकेट में कुंभ में अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं। ये ही कारण है कि इस बार के विश्वकप में दुनिया की नजरें रहने वाली हैं। रोमांच तब और ज्यादा बढ़ जाता जब ये भारत में हो और उसके करोड़ों फैंस अपनी चहेती टीम इंडिया से खिताब जीतने की उम्मीद लगाई बैठी हो। ऐसे में कई रिकॉर्ड्स के बनने व कई के टूटने की भी उम्मीद है। अब ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के बीच में इस विश्वकप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने की भी जंग हो सकती है। जी हां, हमारा इशारा भारत के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तरफ है।
इस बार विश्वकप से पहले सभी टीमों को करीब दो-दो मैच प्रैक्टिस खेलने को मिले हैं। लेकिन भारतीय टीम के दोनों ही मैच बारिश के चलते रद्द हो गए। हांलाकि भारत ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा खासा प्रदर्शन किया है, जिससे खिलाड़ियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ एशिया कप 2023 से खुद को दुनिया की नंबर वन टीम कहने वाली पाकिस्तान के हौसले पस्त हैं। पहले तो वो बुरी तरह से एशिया कप में हारे इसके बाद वार्म-अप मैच में भी पहले न्यूजीलैंड और बाद में ऑस्ट्रेलिया के शिकस्त भी खा चुके हैं। अब ऐसे में उनके लिए विश्वकप में फिर से शानदार प्रदर्शन करना किसी जंग जीतने से कम नहीं होने वाला है।

बाबर और शुभमन के बीच होगी जंग
इन सब के बाद अब पाकिस्तान का विश्वकप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला नीदरलैंड के साथ होने वाला है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास रन बनाने का शानदार मौका होगा और मैच को जीतने का भी अवस वो खोना नहीं चाहेंगे। अगर पाकिस्तान के कप्तान इस मैच में ज्यादा रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो शुभमन गिल के अच्छी खासी लीग ले लेंगे। इसके अलावा शुभमन के पास भी मौका होगा कि वो विश्वकप के पहले मैच में ठीक-ठाक रन बनाकर बाबर को पीछे छोड़ सकें। जानकारी के लिए बता दें कि हर बुधवार को आईसीसी के द्वारा नई रैंकिंग जारी की जाती है। तो ऐसे में इसमें बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। आखिरकार देखना होगा कि क्या शुभमन गिल इस विश्वकप में बाबर को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: भारत ने एशियाई खेलों में तोड़ा साल 2018 का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
4 Comments
Pingback: What is this amazing insult to BCCI! Know what is the matter?
Pingback: Make a great career in fitness, these are the necessary qualifications and courses
Pingback: Asian Games 2023: India gets another gold in hockey, CM Yogi expressed happiness
Pingback: This tweet of Sachin is going viral after India's first win in ODI World Cup 2023