भारतीय टीम का मिशन विश्वकप 2023 की शुरुआत जीत के साथ हुई है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट रहते शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने भारत के सामने कुल 200 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारतीय ने राहुल और कोहली की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर लिया। हांलाकि रोहित, किशन और अय्यर सस्ते में चलते बने लेकिन बाद में कोहली और राहुल ने पारी को संभाल लिया। इस मैच के बाद दुनिया के महानता खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी वाले फैसले पर हैरानी जताई है।
सचिन ने की राहुल-कोहली की तारीफ
मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने इस ट्वीट में भारतीय टीम की शानदार जीत के साथ राहुल और कोहली की सराहना की। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट और राहुल की साझेदारी ने हमें मैच जीता दिया। बैटिंग के दौरान उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान गेंद बल्ले पर अच्छी तरीके से आ रही थी। भारतीय टीम को इस जीत के लिए बधाई।
I was surprised to see Australia bat first after winning the toss. Commendable performance by the Indian bowlers to restrict them to 199. Australia started well but I felt they missed a left-arm spinner on this surface. The partnership between Virat and Rahul sealed the game for… pic.twitter.com/qUr21Vaqxb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया के फैसले से हैरान- सचिन तेंदुलकर
इसके अलावा सचिन ने अपने ट्वीट में टीम ऑस्ट्रेलिया पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा टॉस जीतने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इससे में हैरान था। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया को मात्र 199 रन के स्कोर पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज की कमी खली।
ये भी पढ़ें: हॉकी में आया भारत की झोली में एक और गोल्ड, सीएम योगी ने किया खुशी का इजहार
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
3 Comments
Pingback: These are those five players who scored a lot of runs but did not score even a single century...
Pingback: PM Modi will meet the heroes of Asian Games, the program will be held at this place
Pingback: Shubman again increased the tension of Indian team, know how is his condition