अब स्पोर्ट्स सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं, बल्कि आप इसमें बना सकते हैं बेहतरीन करियर, जानिए कैसे
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बातएंगे, जिसके बाद आप कर सकते हैं एक बेहतरीन करियर का निर्माण।
अगर आप भी स्पोर्ट्स में रूची रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए फाइदेमंद साबित होने वाली है। इस लेख में स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने के विकल्प पर चर्चा करेंगे। आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप एक खिलाड़ि के तौर पर नहीं, बल्कि एक जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति के तौर पर अपने भविष्य का निर्माण इस क्षेत्र में कर पाएंगे। जिन कोर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके बजट के अनुसार होंगे। इसके अलावा इसके लिए आपको बड़ी-बड़ी डिग्रियों की जरूरत भी नहीं है। 12वीं पास करने के बाद आप इन सभी कोर्स को कर सकते हैं।है। चलिए अब आपको स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बनाने वाले इन शानदार कोर्स के बारे में बताते हैं।
यदि आप स्पोर्ट्स के फील्ड से लगाव रखते हैं और इसके बारे में अपडेट रहते हैं, तो ऐसे में आप इससे संबंधित स्पोर्ट्स एंकरिंग, रिपोर्टिंग, एडिटिंग या फिर कमेंट्री भी कर सकत हैं। अब इसके लिए आपको स्पोर्ट्स जर्नलिज्म का कोर्स करना होगा। ये बेहद शानदार विकल्प है। इस कोर्स को आप अपनी 12वीं की क्लास पुरी करके कर सकते हैं। इसमें आप डिग्री या फिर डिप्लोमा कर सकते हैं। यदि आपको इसके भी आगे की पढ़ाई करनी है तो इसके लिए मास्टर व पीएडी भी कर सकते हैं। यदि बात करे इसके शुरुआती सैलरी की तो 30 से 40 हजार रुपये तक आपको मीडिया हाउस प्रदान कर सकता है। इसके बाद आपके अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होती जाएगी।
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के कुछ बेहतरीन कॉलेज
- इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर
- लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पूणे
- क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
- स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, मणिपाल
ये भी पढ़ें: खेल पत्रकारिता में ये भारत के पांच बड़े नाम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।