Titas Sadhu’s Lethal In-Dipper Cleans Up Ashleigh Gardner: भारतीय क्रिकेट में उभरती हुई तेज गेंदबाज टिटास साधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं। WPL 2025 के 10वें मुकाबले में उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका दिया। जब गुजरात की टीम शुरुआती झटकों के बाद संभलने की कोशिश कर रही थी, तभी साधु ने जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर को अपनी घातक इन-डिपर से क्लीन बोल्ड कर दिया।
यह घटना 9वें ओवर की पहली गेंद पर हुई, जब टिटास ने ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लेंथ पर गेंद फेंकी। गार्डनर ने इसे ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद तेज़ी से अंदर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए मिडल स्टंप को उड़ा दिया।
गार्डनर को यकीन नहीं हुआ कि गेंद इतनी खतरनाक तरीके से अंदर आएगी और इस झटके ने गुजरात जायंट्स की परेशानी बढ़ा दी। टिटास साधु ने विकेट का जमकर जश्न मनाया और गार्डनर को हल्का सा विदाई संकेत भी दिया।
यहाँ देखें वीडियो:
Big wicket! Titas Sadhu sends Gujarat Giants' captain Ashleigh Gardner back to the dugout.
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar 👉 https://t.co/GTQUBAa0Ix#WPLOnJioStar 👉 Delhi Capitals v Gujarat Giants | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/bGwXZEtYPd
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 25, 2025
गुजरात जायंट्स की हालत खराब, दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम 127/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा, जिसमें बेथ मूनी (10), हरलीन देओल (5), फीबी लिचफील्ड (0), एश्ले गार्डनर (3) और कश्वी गौतम (0) ने जल्दी विकेट गंवा दिए।
डिएंड्रा डॉटिन (26) और तनुजा कंवर (16) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन भारती फुलमाली (40)* ने अंत में तेजी से रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शिखा पांडे (2/18), मारिज़ान कैप (2/17) और एनाबेल सदरलैंड (2/20) ने किफायती गेंदबाजी की। टिटास साधु (1/15) ने अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया, जबकि जेस जोनासेन (1/24) को भी एक सफलता मिली।
क्या वापसी कर पाएगी गुजरात जायंट्स?
127 रनों का लक्ष्य चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री के लिहाज से बड़ा नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यह लक्ष्य काफ़ी छोटा लग रहा है। अगर मेग लैनिंग, जेमिमाह रॉड्रिग्ज और शेफाली वर्मा लय में आ गईं, तो दिल्ली के लिए यह चेज़ आसान हो सकता है। अब देखना होगा कि गुजरात के गेंदबाज इस छोटे लक्ष्य का बचाव कैसे करते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।