WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से ठीक पहले मुंबई इंडियंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि इस सफल टीम की स्टार ऑलराउंडर अपनी इंजरी के चलते हुए पूरे सीजन से ही बाहर हो गई हैं। इस बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत शुक्रवार 14 फरवरी से हो रही है। वहीं इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के बीच खेला जाने वाला है।
अब इस टूर्नामेंट (WPL 2025) के शुरू होने से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। अपनी चोट की वजह से इस टीम की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर आगामी टूर्नामेंट के पूरे सीजन से ही बाहर हो गई हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। इसके लिए मुंबई की टीम ने पारुनिका सिसोदिया को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।
WPL 2025 मुंबई इंडियंस ने पारुनिका सिसोदिया को जोड़ा :-
इसके बाद इस लीग की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर ‘X’ पर इस बात की जनकारी दी है। इस बीच उन्होंने कहा है कि हमने ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की जगह पारुनिका सिसोदिया को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने (WPL 2025) स्पिन गेंदबाज पारुनिका सिसोदिया को 10 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है। इस समय वह केवल 19 साल की हैं। इसके अलावा भारत की युवा गेंदबाज पारुनिका ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी इस बार काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इससे पहले वह WPL में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
RCB ने नुजहत परवीन को दिया मौका :-
इसके अलावा दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की स्टार गेंदबाज आशा सोभना भी अपनी चोट के चलते हुए इस टूर्नामेंट (WPL 2025) के पूरे सीजन से ही बाहर हो गई हैं। तब RCB की टीम ने उनकी जगह पर नुजहत परवीन को टीम में मौका दिया है।
कहां-कहां खेला जाएगा WPL 2025 :-
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत शुक्रवार 14 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट (WPL 2025) का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जाने वाला है।
इसके अलावा लीग के सभी मुकाबले बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि एलिमिनेटर मैच भी मुंबई में खेला जाएगा। यह (WPL 2025) एलिमिनेटर मैच 13 मार्च को खेला जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।