Most Player of the Match in WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से यानि 14 फरवरी से हो रहा है और इसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम वड़ोदरा में खेला जायेगा. इस रोमांचक लीग में अभी तक खेले गये दो सीजन में कई खिलाडियों ने अपने प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन से सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है.
वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2023 में खेला गया था और इस लीग की पहली विजेता मुंबई इंडियंस की टीम रही थी. मुंबई वीमेंस की टीम ने दिल्ली वीमेंस टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार ख़िताब को अपने नाम किया था. इस लीग के दुसरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग का पहला ख़िताब अपने नाम किया था.
इस दौरान खिलाडियों ने कई सारे रिकॉर्ड्स बनाये हैं और आगे भी नए-नए रिकॉर्ड्स बनते रहेंगे और टूटते रहेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि, विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाली महिला खिलाड़ी कौन है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच महिला खिलाडियों के बारें में बताएंगे जिन्होंने बीते दो सीजन में ये कारनामा किया है.
सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने वाली वीमेंस प्लेयर | Most Player of the Match in WPL
5. अमेलिया केर – 3 बार
WPL में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने के मामले में अमेलिया केर का नाम पांचवें स्थान पर आता है. दाएं हाथ की यह धाकड़ बल्लेबाज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलती हैं और उन्होंने 19 मैचों में 130.93 की शानदार स्ट्राइक रेट और 36 .40 की औसत से 364 रन बनाये हैं. अगर उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इतने ही मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन करने के लिए वह 3 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गई हैं.
4. जेस जोनासन – 3 बार
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी जेस जोनासन का नाम सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर आता है. दिल्ली कैपिटल्स की यह खिलाड़ी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कैपिटल्स के लिए कुल 16 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 3 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है. बता दें कि, उन्होंने अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 131.81 की स्ट्राइक रेट और 18.12 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाये हैं.इसके आलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए कुल 22 विकेट झटके हैं.
3. ग्रेस हैरिस – 3 बार
31 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेस हैरिस वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्ज़ विमेंस टीम के लिए खेलती हैं. सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने के मामले में उनका नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मुकाबले खेलते हुए 150 की शानदार स्ट्राइक रेट और 41.80 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाएं हैं और इसके आलावा उनके नाम 5 विकेट भी दर्ज है.
2. मैरिजन कैप – 4 बार
दिल्ली कैपिटल्स टीम की विस्फोटक बल्लेबाज मैरिजन कैप का विमेंस प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच खेलते हुए कुल 4 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता है और इसके आलावा कैप ने अपनी टीम के लिए कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 124 87 की स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से 256 रन बनाये हैं इसके साथ ही उन्होंने 20 विकेट भी अपने नाम किया है.
1. हरमनप्रीत कौर – 5 बार
वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 17 मुकाबले खेलते हुए कुल 5 बार यह कारनामा किया है और इस दौरान उन्होंने 137.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 549 रन बनाये हैं. बता दें कि, wpl के पहले सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।