Sunday, July 6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। तीन मैचों में भारतीय टीम के दो जीत के पीछे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने इस सीरीज की में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो बार दोहरा शतक भी लगा दिया है। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इसके साथ ही इंग्लैंड सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अब जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया है।

जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा

फिलहाल अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 के तहत यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि लिस्ट में जो भी टॉप 10 बल्लेबाज हैं उनमें से जायसवाल ने सबसे कम मैच खेले हैं। इसके साथ ही अब जायसवाल इस लिस्ट में नंबर-1 पर आ चुके हैं। जायसवाल ने इस सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 861 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 71.75 की औसत और 68.99 की स्ट्राइक रेट के साथ तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले तीन मैचों में 2 दोहरे शतक भी लगा दिए हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जायसवाल के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले ख्वाजा लिस्ट में पहले स्थान पर थे। अगर बात करें ख्वाजा की तो उन्होंने सीजन में 10 मैच खेलते हुए 855 रन बनाए हैं। इस दौरान उस्मान ख्वाजा का औसत करीब 45 का है और स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 41.06 का है। इसके अलावा उन्होंने सीजन में कुल 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉले तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 8 मैचों में 706 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: सरफराज खान की चर्चा के बीच ध्रुव जुरेल ने दिखाया उनका असली दम

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Is KL Rahul returning in the third test?

Leave A Reply

Exit mobile version