Wednesday, July 16

इंग्लैंड और क्रिस्टल पैलेस (Crystal Palace) के डिफेंडर मार्क गुएही (Marc Guehi) को न्यूकैसल के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एक धार्मिक स्लोगन वाला आर्मबैंड पहनने के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने शनिवार (30 नवंबर) को खेले गए मुकाबले के दौरान अपने कैप्टन आर्मबैंड पर एक धार्मिक स्लोगन लिखा था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाने लगा।

गौरतलब हो कि, फुटबॉल एसोसिएशन (FA) के नियमों के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी या कोच का किसी भी मुकाबले के दौरान धार्मिक या राजनीतिक संदेश देना वर्जित है। इसी के चलते कोई भी खिलाड़ी खेल के मैदान पर किसी धर्म या राजनीतिक सोच को प्रमोट नहीं कर सकता है।

पिछले साल FA ने नियम 4 में यह स्पष्ट कर दिया था कि, किसी भी कप्तान का कैप्टन आर्मबैंड एकदम सादा होना चाहिए और उस पर ‘Captain’ के अलावा कोई दूसरा धार्मिक या राजनीतिक संदेश नहीं लिखा जाना चाहिए। इतना ही नहीं, इस नियम में आर्मबैंड पर कोई विज्ञापन, इमेज या बयान भी लिखना भी वर्जित बताया गया है।

FA के नियमों का उल्लंघन करने के चलते Marc Guehi पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही

क्रिस्टल पैलेस के डिफेंडर मार्क गुएही ने शनिवार (30 नवंबर) को न्यूकैसल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने रैनबो कैप्टन आर्मबैंड पर ‘I Love Jesus’ लिखा था, जो FA द्वारा बनाए गए नियमों का सीधा उल्लंघन है। इसी के चलते, फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा युवा सेंटर-बैक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

बता दें कि, 29 नवंबर से 5 दिसम्बर तक स्टोनवॉल के रैनबो लेसेस कैम्पेन के तहत चल रहे चैरिटी में हिस्सा लेने के चलते गुएही ने अपने कैप्टन आर्मबैंड पर धार्मिक स्लोगन लिखने का फैसला किया था। हालांकि, FA के नियमों का उल्लंघन करने के चलते उन पर कड़ी कार्यवाही की जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

जहां एक ओर गुएही पर कार्यवाही की जाने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी ओर, इप्सविच टाउन ने अपने कप्तान सैम मोर्सी द्वारा धार्मिक स्लोगन ना लिखने के फैसले का समर्थन किया। दरअसल, मोर्सी को भी 02 दिसम्बर को नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनके रैनबो आर्मबैंड पर धार्मिक स्लोगन लिखे जाने को कहा गया था, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version