EURO CUP 2024: ख्विचा कवारात्सखेलिया को मिला तोहफा
मैच से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हुई बातचीत के दौरान ख्विचा को इतना प्रेरित किया की उनकी टीम जार्जिया ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर करते हुए रोनाल्डो की पुर्तगाल को 2-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई है।
रोनाल्डो के प्रसंसक जार्जिया के सात नंबर वाले ख्विचा कवारात्सखेलिया ने मैच से ठीक पहले अपने पसंदीदा खिलाड़ी से बात की उन्हें रोनाल्डो की शर्ट भी तोहफे के रूप में मिला। रोनाल्डो के खिलाफ इसी खिलाड़ी ने मैच में अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग दिया।
EURO CUP 2024: रोनाल्डो के हाथ नही लगा एक भी गोल
EURO CUP 2024: रोनाल्डो अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नही कर पाए हैं जार्जिया को नॉक आउट में पहुँचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरुरी था। उसने 93वें सेकेंड में बढ़त बना ली, जब जार्जेस एम के पास से कवारात्सखेलिया ने गेंद को गोल के भीतर डाला।
जार्जिया की तरफ से दूसरा गोल जार्जेस ने किया। पुर्तगाल ग्रुप एफ से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि जार्जिया तीसरी सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में पहुंची। अब उसका अगला मुकाबला स्पेन से होगा जबकि पुर्तगाल की भिडंत स्लोवेनिया से होगी।
EURO CUP 2024: राउंड 16 में बेल्जियम ने भी करी एंट्री
यूरो कप 2024 के अंतिम 16 में प्रवेश करने के लिए युक्रेन और बेल्जियम के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ पर बेल्जियम ने युक्रेन को हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली। इसी के साथ युक्रेन 4 अंक लेकर बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई।
बेल्जियम का सामना अब सोमवार को डसेलडोर्फ में अंतिम 16 के मुकाबले में फ़्रांस और काईलियान से होगा। ग्रुप E में सभी टीमों के चार अंक रहें लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर रोमानिया शीर्ष, बेल्जियम दूसरे और स्लोवाकिया तीसरे स्थान पर रहा।
EURO CUP 2024: स्लोवाकिया और रोमानिया का मुकाबला ड्रा
इन दोनों टीमों ने यूरो कप 2024 के नॉक आउट में जगह बना ली है। रोमानिया गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है स्लोवाकिया तीसरे स्थान पर कायम है। रोमानिया और स्लोवाकिया के बीच हुए मुकाबले में ये मैच ड्रा पर छूटा।
स्लोवाकिया के लिए 24वें मिनट में ओंडरेंज डूडा ने हेडर पर गोल किया वहीँ पर रोमानिया के लिए रजवान मारिन ने 37वें मिनट में बराबरी का गोल किया। रोमानिया साल 2000 के बाद पहली बार यूरो नॉक आउट में खेलने उतरेगा। जहाँ पर उसका सामना नीदरलैंड से होगा।
दूसरे मुकाबले में बेल्जियम का टक्कर फ़्रांस से और इंग्लैंड का सामना स्लोवाकिया से होगा।
1 Comment
Pingback: Paris Olympics: भारतीय जूडोका तालिकामान ने हासिल किया