Lionel Messi Birthday: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को अक्सर सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है। लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो में हुआ था। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह बच्चा एक दिन फुटबॉल की दुनिया का बेताज बादशाह बन जाएगा।
Lionel Messi Birthday आज हम बात कर रहे है अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी की जो आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे है। अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर के अपने फुटबॉल करियर में ऐसा कुछ भी नहीं बचा है जिसको उन्होंने प्राप्त नहीं किया हो। उन्होंने अपने फुटबॉल के करियर में सब कुछ जीत लिया है। उनके फुटबॉल के करियर में ऐसी कोई ट्रॉफी या अवार्ड नहीं बचा है जिसको उन्होंने नहीं जीता हो। आइये उनके 37 वें जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके द्वारा बनाए गए 5 महा रिकॉर्डस के बारे में।
Lionel Messi Birthday एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड :-
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर के नाम एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी है। लियोनेल मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 672 गोल दागे है।
Lionel Messi Birthday यूएफा चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड :-
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के नाम यूएफा चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। लियोनेल मेसी ने अभी तक चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में कुल 80 गोल दागे है।
Lionel Messi Birthday सबसे ज्यादा यूरोपियन गोल्डन शो अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड :-
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने पूरे फुटबॉल करियर में सबसे ज्यादा बार यूरोपियन गोल्डन शो अवॉर्ड को जीता है। लियोनेल मेसी ने 6 बार इस अवॉर्ड को जीत के अपने नाम किया है।
Lionel Messi Birthday सबसे ज्यादा बैलन डी ओर जीतने का रिकॉर्ड :-
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फुटबॉल जगत के सबसे बड़े अवॉर्डों में से एक बैलेन डी ओर को एक नहीं बल्कि आठ बार जीता है। क्यूंकि इससे ज्यादा बार किसी भी फुटबॉल के खिलाड़ी ने इस बैलन डी ओर अवॉर्ड को नहीं जीता है।
Lionel Messi Birthday एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड :-
अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने साल 2012 के सीजन में अपने क्लब और देश के लिए मिलकर कुल 91 गोल दागे थे। क्यूंकि एक कलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा गोल करने का यह रिकॉर्ड आज भी यूं ही कायम है। क्यूंकि उस समय साल 2012 में लियोनेल मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए 79 गोल दागे थे जबकि अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए कुल 11 गोल दागे थे।
1 Comment
Pingback: Joao Cancelo's Gorgeous Fiance : बॉलीवुड की हसीनाएं तो कुछ भी नहीं, असली 'परी' तो इस खिलाड़ी की मंगेतर है - Sports Digest - Hindi